समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: इस टाइम मेरे पेल्विक पार्ट में बुहत दर्द रहता है ये नॉर्मल डिलिवरी होने के सन्केत है क्या
उत्तर: प्रेग्नेंसी के आखिरी आखिरी मंथ में हमारी pelvic एरिया के मसल्स और बोन दोनों फैलने लगते हैं जिससे हमें बीच-बीच में पेन होता रहता है यह नॉर्मल है आप घबराइए नहीं यह प्रेगनेंसी में होता ही है इससे हमें नॉर्मल डिलीवरी के लिए हेल्प मिलती है हमारा बॉडी अपने आप को इसके लिए तैयार करता रहता है जैसे-जैसे बच्चे का साइज बढ़ता जाता है जिससे पेट में हल्का दर्द या खिंचाव महसूस होता है ।
लेकिन अगर ज्यादा दर्द है और लंबे समय तक है तो आप अपने डॉक्टर से जाकर तुरंत संपर्क कीजिए
इसके लिए आप बीच में करवट बदलते रहिए और हल्की मसाज कीजिए आप दोनों पैरों के बीच में तकिया लेकर भी सो सकती है इससे आपको थोड़ा आराम मिलेगा।
सवाल: हलों डॉक्टर मुझे थोड़ा थोड़ा yellow clr का डिस्चार्ज हो रहा hai,है क्या ये डिलिवरी टाइम नजदीक होने का लक्षण है ???
उत्तर: yellow कलर का गाड़ स्टिकी discharge नॉर्मल है .ऐगर डिस्चार्ज के शत इचिंग भी है तो इन्फेक्शन हो सकता है आप आपने gynac se
सवाल: ऍब्डोमेन में बहुत प्रेशर फील होता है बैठने में भी प्रॉब्लम हो rahi है क्या मेरा डिलिवरी टाइम नजदीक है
उत्तर: बच्चे का वज़न बढ़ने से ये प्रॉब्लम हो सकती है . पोजिशन बदलती रहिए . डॉक्टर से अपनी prblm शेयर करिए