समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेम मेरे राइत कुले मे और कमार मे भोट दर्द क्या करु 14 मार्च से 9 लाग जायें गा plz help
उत्तर: hello dear
प्रेग्नंसी के दौरांन हिप्स और कमर मे पैन होना नॉर्मल है।जैसे जैसे आपका वजन बढ़ता है वैसे वैसे आपके नीचे के हिस्से पर भी वजन और जोर पड़ता है और आपके हिप्स और कमर मे दर्द बढाने लगता है ।हिप्स और कमर के पैन को कम करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती है
आप ज्यादा देर तक खड़ी ना रहें ।
ज़्यादा हाई हिल्लस ना पहने ।
हिप्स के दर्द को दूर करने के लिए एक्सरसाइज करे आपने डॉक्टर की सलाह से।
आप कैल्सीअम और vitamin d युक्त भोजन का सेवन कीजिए।
आप हॉट वॉटर बॉटल से भी जहा पर दर्द हो रहा है वहाँ की सीकाई कर सकती है।
संतुलित और पौष्टिक भोजन लीजिए ।
ज्यादातर देर तक एक ही अवस्था में ना लेटे थोड़ी थोड़ी देर पर करवट बदलते रहे।
कमर दर्द को दूर करने के लिए आप अपने कमर की मालिश सरसों के तेल से कीजिए।
सवाल: मेरा 8 वा महीना 9 अक्टूबर को पुरा होगा वा लग जाये गा मेरे बेबी का वेट 1979 जी.एम. है क्या सही हे
उत्तर: 34 वीक में बच्चे का वेट 2.1 केजी के आसपास होना चाहिए यह एवरेज वेट होता है यह थोड़ा बहुत कम या ज्यादा भी हो सकता है इसके लिए आप घबराइए नहीं अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दीजिए.. आप अपने खाने-पीने में खास ध्यान रखिए और संतुलित आहार लीजिए खाने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट विटामिन मिनरल ज्यादा लीजिए आप हल्का फैट वाला खाना भी खा सकती हैं जो आसानी से पचने वाला हो।
आप अपने खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां दाल चावल रोटी ग्रीन वेजिटेबल्स दूध दही पनीर अंडा अंकुरित अनाज हरि पत्तेदार सब्जियां ताज़े फल सलाद ड्राइ फ्रूट्स यह सब ऐड कीजिए।
दिन में कम से कम दो से तीन फल खाने की कोशिश कीजिए फलों का जूस और तरल पदार्थ लेते रहिए यह सब पौष्टिक आहार आपके बेबी को ग्रोथ करने में बहुत मदद करेगा इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।
सवाल: मुझे दो तीन दिन सें सरीर मे दर्द हो रहा ह और मेरे कुले मे भी दर्द होta ह जिसके कारण mujhse
उत्तर: हलों डियर आप अपने बॉडी की मास पिशियो की सरसों के तेल में लहसुन और अजवाइन पकाए और छान कर अपने बॉडी के पार्ट की मालिश करे इससे आपके बॉडी के मास पेशियो का दर्द कम हो जाएगा , आप गुनगुने पानी में सेन्धा नमक डाले और जहाँ भी दर्द होता है पैर, हाथ कंधा वाले बॉडी को इस पानी में कुछ देर के लिए डीप कर दे इससे भी बॉडी का दर्द कम हो जाएगा , ठण्डी सिकाई से भी दर्द में आराम हो जाता है , दर्द वाली जगह पर ठण्डी tovel 15 मिनट रखने से भी दर्द वाली जगह पे आराम हो जाता है , आप रोज एक गिलास दूध में एक चम्मच हल्दी डालकर पीये आपको आराम हो जायेगा !