समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा बोतल से दूध पिता हे बोतल छुड़ाने ने के लिए क्या करना चाहिए ??
उत्तर: हेल्लो डीयर
जैसा कि आप ने बताया कि आपका बेबी बोतल से दूध पीता और आप बेबी की बोतल छुड़वाना चाहती है तो इसके लिए आप
आप बेबी को स्टोरीज सुना कर याआप कुछ ऐसा करके बेबी को बोतल छुड़ाने की कोशिश करें जिससे जल्दी से जल्दी बेबी बोतल से दूध पीना छोड़ दें । आप अपने बेबी को दूसरे बच्चों को दिखाएं और उससे यह कहे कि जैसे सभी बच्चे गिलास से दूध पी रहे हैं वैसे आप भी पिएं।आप अपने बच्चे के लिए कोई उसका फेवरेट गिलास खरीदें जिससे वह बहुत ज्यादा पसंद करता हो और उसे उसमें दूध डालकर दे धीरे-धीरे बच्चा गिलास से दूध पीना शुरू कर देगा और बोतल से दूध नहीं पिएगा । आप खुद भी जब भी पानी पिए या कुछ भी पिए तो बेबी से भी ऐसा करने को कहे जिससे बेबी आपका उससे प्रेरित हो जाएगा और वह खुद-ब-खुद glass से सारी चीजें पीना शुरू कर देगा ।ज्यादतार बेबी दूसरों को देख कर के जल्दी सीख लेते हैं । आप बेबी को क्लास से दूध पीने के लिए encourage करें।
सवाल: मेरा बचा दूध नही पिता अछे से
उत्तर: हेलो डिअर , आपका बेबी अगर अच्छा है और अचानक से दूध पीना छोड़ दे या कम पीने लगें तो बहुत सोचनीय वाली बात है अगर आपका बेबी दूध ना पिये तो आप बेबी के मिल्क में बादाम और काजू, अखरोट का पाउडर डाल कर पिलाये मिल्क का फ्लेवर बदल जाने की वजह से शायद आपके बेबी मिल्क पीने लगे आप ऐसा करके ट्राय कर सकती है अगर बेबी मिल्क कम पीता हैं तो कारणों का पता लगा कर उसे उसी हिसाब से निदान करने की कोशिश करे जिससे आपका बेबी मिल्क पीने लगे
अगर आपके बेबी को कोइ तकलीफ होती है तभी आपका बेबी दूध नही पी पाता हैं
आपके बेबी को पेट मे गैस की समस्या होने पर भी आपका बेबी दूध नही पीता है तो ऐसे में बेबी के नाभि के आस पास हींग का पेस्ट लगा दे इससे आपके बेबी की गैस पास हो जाएगी और बेबी दूध पीने लगेगा , अगर बेबी दूध नही कम पी रहा है तो आप बेबी को थोड़ा थोड़ा मगर कई बार मे दूध पिलाये ऐसे आपका बेबी दूध पियेगा ।
सवाल: मेरा बेटा दूध नही पिता मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डिअर अब आप बेबी को सिंपल दूध न दे कर थोड़ी वेरायटीज में दूध दे सकती हैं जैसे की बनाना शक,चिकू शक,मंगो शेक ेट्स ऐसे दीजिये बेबी ज़रूर पीयेगा आप कोशिश करें और आप बेबी की डाइट में दूध तथा दूध से बनी चीज़ें जैसी की दाहि, मशेद पानीर,चेसे आदि भी दे सकती हैं क्यूंकि ेस आगे में बच्चे को बहुत कैल्शियम की ज़रूरत होती है