सवाल:मेरी बेटी महिने की है मुझे उसका फीड karana बन्द करना है क्या करु
उत्तर: हेलो डियर जैसा कि आपने बताया कि आपकी बेबी 18 महीने की है और आप अपने मदर फीड छुड़ाना चाहते हैं सबसे पहले तो मैं आपको सजेस्ट करना चाहूंगी मदर फीड છુંડાંના है तो बच्चे को ऊपरी भोजन करवाना शुरू कर दें वैसे भी आपके बच्चे को आपने ऊपरी खाना देना शुरू कर दिया होगा खाने में आप उससे मैस किया हुआ दाल चावल दलिया कुछ फल जैसे केला पपीता चीकू सेवा भी दे सकते हैं साथ ही साथ आप उसे फ़ॉर्मूला दूध या उस से बनी हुई चीजें भी खिला सकती हैं दूध से बनी हुई चीजों में आप उसे कद्दू की खीर लौकी की खीर भी देख सकते हैं अभी तो आपके बच्चे की कुछ दात भी आ गए होंगे तो आप उसे घर में बने हुए बेसन के सेव मैदा की सलोनी आदि भी बनाकर खिला सकते हैं और धीरे-धीरे मदर फीड बंद करें एकदम से मां का दूध छुड़ाने पर कई बच्चों के स्वास्थ्य पर थोड़ा सा गिरावट देखी जा सकती है इसलिए आपको अपना दूध धीरे-धीरे છુંડાંના है एकदम से नहीं
सवाल:मेरी बेटी 5 महीने की ह उसका वजन 1 महीने से बिल्कुल बी नही बढ़ रहा क्या करु
उत्तर: बेबी को हेल्दी बनाने के लिए आप बेबी को जितना हो सके अपना दूध पिलाएं , मां के दूध में सभी प्रकार के पोषक तत्व होते हैं |जिससे कि बेबी का ग्रोथ तेजी से होता है बेबी की ग्रोथ के लिए मालिश बहुत जरूरी है |आप babyको दिन में तीन बार जैतून तेल, बादाम ,नारियल तेल ,ऑलिव ऑयल से तीन बार मालिश करें | बेबी की सिर का अच्छी तरह से मसाज करें इससे बेबी को रिलैक्स फील होगा| और बेबी को अच्छी नींद आएगी |बच्चों को अच्छी नींद आने से बच्चों का ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ता है| बेबी की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें किसी भी प्रकार का इनफेक्शन आदि के कारण बेबी को लूज मोशन, बुखार ,सर्दी, भी हो सकता है जिसे की बेबी का वेट बढ़ने में परेशानी आ सकती है |जिसे की बेबी का विकास कम होने लगता हैं|
सवाल:मेरी बेटी 1.2 ईअर की है उसका वेट 8 क जी है भोत मुस्कील से गेन किया ऑर उसके टीथ बी नि आयें अभी कोई टेंशन की बात टु नि ऍक्टिविटी टु बिल्कुल ठीक हैं डॉक्टर वी बोल रहें hai
उत्तर: हैलो डीयर चिंता ना करो कुछ बेबी के देर से दांत निकलना शुरू होते हैं। बच्चे को कैल्शियम की कमी हो सकती है। दूसरा कारण है लिंग। लड़कों के लड़की की तुलना में थोड़ा सा देर से दांत निकलते हैं। तीसरा अनुवांशिक कारण है। अगर माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्यों को देर से दांत आएं हैं तो बच्चे के दांत भी देर से आ सकते हैं। अगला कारण है शिशु का स्वास्थ्य समय से पहले जनम, कम वज़न और एनीमिया। उपरोक्त सभी कारण देर से teething के लिए जिम्मेदार हैं लेकिन चिंता की कोई बात नही है किसी अच्छे बच्चों के डॉक्टर से सलाह लें वो आपके बेबी को calcium की दवाई देगे।