सवाल:hallo मेम मुज वाइट पनि बहुत आते हे हमने दवा भी करवाई फ़िर भी कुछ नही हो रहा है तो हम क्या करें ऑर कसें फर्क पड़ेगा बटाई plz
उत्तर: हेलो,
हल्का सा ब्लीडिंग या वाइट डिस्चार्ज हल्का हो तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती|
दिनचर्या में गड़बड़ी होने पर कभी-कभी ऐसा हो जाता है|
जैसे ज्यादा थकावट नींद की कमी|
ज्यादा तेल मसाले वाला खाना|
यह सर्दी और बुखार की कोई मेडिसिन लेने से भी कभी-कभी ऐसा होता है|
पेट का भार बढ़ने से भी ये प्रॉब्लम आती है
जब भी ऐसा हो आप ठंडी चीजें जरूर खाएं| जैसे लस्सी छाछ खीरा ककड़ी
फलों का जूस
नारियल पानी
हरी पत्तेदार सब्जियां अपने खाने में शामिल करें|
कब्ज ना होने दें|
पूरी नींद ले आराम करें
उत्तर: हेलो डियर आज मैं आपको प्रेग्नेंसी के दौरान नारियल के खाने से होने वाले फायदों को बताने वाली हूं नारियल का एक सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि एक प्रेग्नेंट लेडीज के शरीर में बहुत सारे हार्मोन से का बदलाव होता है जिसके कारण उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना जैसे उल्टी चक्कर हाथ पैरों में दर्द कमर में दर्द पीठ में दर्द आदि तकलीफों से गुजारना पड़ता है यदि प्रेग्नेंट महिला अपने प्रेगनेंसी के दौरान नारियल का सेवन करती है तो वह आसानी से अपने आप को स्वस्थ रख सकेगी नारियल का एक और बहुत बड़ा फायदा है नारियल में बहुत सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो कि मां और बच्चा दोनों को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं यदि कोई महिला प्रेगनेंसी के दौरान एक नारियल का पानी रोज पीती है तो उसके शरीर में होने वाली पानी की कमी से छुटकारा पाया जा सकता है नारियल पानी पीने से आपका मूत्र सही तरीके से होता है जिसे संजय सिन्हा रहा है यूरिन से रिलेटेड समस्याएं नहीं होती हैं