समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हम वेज है तो क्या हम अपने बेबी को बाहर का चिकन सूप पिला सकते है
उत्तर: बाहर का चिकन सूप पिलाना हाइजीन के तौर पर ठीक नहीं होगा उसमें क्या है क्या नहीं आप नहीं कह सकती हैं बच्चे को घर का ही खाना खिलाना जरूरी है जरूरी नहीं है कि आप उसे नॉन वेज खिलाएं आप घर में वेजीटेरियन प्रोटीन भी बहुत मात्रा में आपको मिल जाएगा ना तो उन्हें दूसरे ऑप्शंस भी देख सकती हैं या आप चिकन सूप घर पर बनाए इतने छोटे बच्चे को आप बाहर का खाना देंगे तो अच्छा नहीं होगा।
सवाल: हम अपने बेबी को बोतल से दूध पिला सकते हैं
उत्तर: जी हां आप अपने बच्चे को अगर आपको दूर नहीं आ रहा है तो आप फॉर्मूला मिल्क बच्चे को बॉटल से दे सकती हैं पर आपको इसके साथ ही हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए 2 से 3 फीड के bad बोतल को गरम पानी से धोना चाहिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का बोतल use करना चाहिए जिससे बच्चे को दूध पीने में परेशानी ना हो
सवाल: हम अपने बच्चे को गाय का दूध दे सकते है ?
उत्तर: hello डियर,,, आप अपनी बेबी को गाय का दूध ना दे ,बेबी की पाचन क्रिया strong नहीं होती है कि वह गाय के दूध को अच्छी तरह से बचा सके ,
आप अपने बेबी को 6 महीने कंप्लीट होने तक अपना दूध या फॉर्मूला मिल्क दे सकती हैं गाय का दूध आप बेबी को 1 साल कंप्लीट हो जाने के बाद ही देना प्रारंभ कर सकती हैं|