समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा दूद निकाल देता है मै उसे दूद पिलाने के बाद थपकी भी देती हु फ़िर भी वो दुद निकाल देता है मै क्या करू ??
उत्तर: hello घबराये नही बच्चे कभी कभी दूध zyada पिलेते हैं तो extra दूध बहुत निकल देते हैं
baby ko जब भी दूध पिलाएं तो peeth पर थपथपाई करें जिसे बेबी ko dakar aa जाएगा
एक दम से zyada दूध ना पियें कम कम दूध pilayei, बच्चे को ठंड से बचा के रखे क्योंकि बच्चे को ठंड लगने के कारण भी बहुत ज्यादा वोमिटिंग होने लगती है, ना ही आप ज्यादा basi ya gassy खाना खाएं, गैस के कारण भी बच्चे को उल्टी होने लगती है
सवाल: मेरा बेबी अभी 20 दिन का है और वो दूध बोहत निकालता है
दूध पीने के कुछ ही टाइम बाद वो दूध निकाल देता है मैं क्या करू
उत्तर: आपका बेबी 1मंथ का है आपका बेबी दूध पीने के बाद मुँह से निकालता है । यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि ऐसा इसलिए होता हैजब बच्चे छोटे होते हैं तो माता-पिता के लिए ये समझ पाना मुश्किल होता है की बच्चे को कितनी भूख है और कितने दूध में उसका पेट भर जाएगा। जिससे बच्चे को उसकी ज़रूरत से ज़्यादा दूध पीला दिया जाता है। जिसके कारण वह दूध निकालने लगता है। इसलिए ज़रूरी है की बच्चे को थोड़े-थोड़े समय अंतराल पर दूध पिलाया जाए।
ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा खा लें जो गैस की समस्या पैदा कर सकता है तो बच्चे को भी वह समस्या हो जाती है। ऐसे में पेट में दर्द होता है और बच्चा दूध निकालने लगता है। इसलिए जब तक आप बच्चे को फीड कराती है तब तक आप ऐसा ही खाना खाये जो गैस की समस्या को दूर रखें।
सवाल: मेरा बेटा 3 महीने का है वो हर बार दूध पीने के बाद दूध निकाल रहा है .क्या करु
उत्तर: उसे डकार ज़रूर दिलाए फ्हिर वह नही निकालेगा और अगर आप खट्टा खा रही है तो न खायें उसे भी बच्चे दूध निकालते है