समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हम कब तक सेक्स कर सकते है कुछ उपाय बताए
उत्तर: हेलों
आप 22 वीक्स प्रेग्नेंट है .आप सेक्स कर सकती है . लेकिन आप सेक्स तभी करें ं जब आप पूरी स्वस्थ हो और आपकी प्रेग्नेंसी हेल्थी हो और आपको किसी भी प्रका र की स्वस्थ्य समस्या ना हो . थकान होने पर सेक्स ना करे सेक्स करते टाइम पोज़िशन का धयान रखें ताकि एक्स्ट्रा वेट आपके पेट के ऊपर ना पड़ें और पेट में किसी प्रकार का दबाव या खीचाव ना पड़े . सेक्स करते समय इंटिमेट पार्ट क्लीन रखें और प्रॉपर हाइजीन मेन्टेन रखें वरना आपको यूरिन इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है .सेक्स करते समय कुछ अलग जैसे ब्लीडिंग कोई डिस्चार्ज खुजली दर्द हो तो सेक्स ना करें, 9 महीने में सेक्स नहीं करें
सवाल: हम कब तक सेक्स कर सकते है
उत्तर: प्रेगनेंसी में सेक्स करना सेफ है। प्रेगनेंसी के शुरुआती तीन महीने ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय बच्चे का विकास होता है।शुरु के तीन महीनों के बाद आप सातवें या आठवें महीने तक आराम से सेक्स कर सकते हैं।
जब गर्भ में पल रहे बच्चे में किसी प्रकार के कॉम्प्लीकेशंस हों तो सेक्स करने से बचना चाहिए। इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है। लेकिन यदि बच्चे का विकास सही प्रकार हो रहा हो तो गर्भावस्था के तीन महीने पूरे होने पर सेक्स किया जा सकता है।
सेक्स करने के लिए पति-पत्नी को डाक्टर से सलाह लेकर सही सेक्स पोजीशन अपना
नी चाहिए, इससे प्रेगनेंट औरत को और बच्चे को भी परेशानी नहीं होगी।
सवाल: हम कब से सेक्स कर सकते है
उत्तर: हेलो
आप सेक्स कर सकती है मगर अपने सरीर की परीस्थितियों को दयान में रखते हुए
ताकी सेक्स की वझ से आपके बेबी को किसी प्रकार का नुक्सान ना हो
आपको अपनी पोजिशन पर विसेस दयान देना होगा की बच्चेदनी में असर ना हो
पेट मि जादा दबाव ना दें
यदि आपको रक्त जा रहा है या आपका प्लेसेन्त नीचे है तो आप सेक्स ना करें ऑर आपकी प्रेगनेन्सी नॉर्मल है टु आप 3 महीने के बाद 7 से 8 महीने तक सेक्स कर सकती है