समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 3 महीने 3 दिन का है वह दूध पीने के थोड़ी देर बाद उल्टी कर देता है
उत्तर: hlw dear baby ko gaish problem hoga isliye ulti kar deta aap baby ko dr se dikhaye or baby ko dudh pilane ke baad uska pith thapthpaye
सवाल: मेरा बच्चा अभी 5 महीने 3 दिन का है वहता है वह दूध पीने के बाद उल्टी कर देता है
उत्तर: आपको ऊपर क्वेश्चन में बताया गया है कि आपको अपने बच्चे को दूध कैसे पिलाया है और वह दूध पीते उल्टी क्यों कर देता है इसका आंसर आप ऊपर जा करके पढ़िएl
सवाल: सर हमारा बेबी डेढ़ महीने का है वह दूध पीने के बाद अधिकतर दूध बाहर निकाल देता है क्या करें सर
उत्तर: hello dear
vomit होने पर आप बिल्कुल फिर घबराएं नहीं.आराम से रहें. बाचो का पैट बहुत छोटा होता है।
आप 10 min फीड लेफ्ट साईद से करे फिर ।10 min फीड बाई साइड से करे।
बाद में संभल केर उसे कंधे पर ले और उसकी पीठ पर हाथ फेरे । दकार आने में २ से 4 min लगते है। आराम से करे
Yह उल्टियां बहुत ही सामान्य है .हां लेकिन अगर यह उल्टियां बहुत ज्यादा हो रही है और बच्चे का पेट में दूध रहा ही नहीं पा रहा है तो जरूर डॉक्टर को दिखाएं. बच्चों को डिहाइड्रेशन नहीं होना चाहिए.
सवाल: मेरा बेबी बेड महीने का है और वह बार बार उल्टी कर देता है
उत्तर: इसका कारन रिफ्लक्स या गैस हो सकता है. छोटे बच्चो में गैस की प्रॉब्लम आम बात है. उसके लिए आप उसे हर बार दूध पिलाने के बाद अच्छे से डकार लगाए. उसे अपने कंधे पे रखकर उसकी पीठ को हलके से थोड़ी देर क लिए थपथपाये. उसे बेड पर लेटकर उसके पैरो को साइकिलिंग जैसे एक्सरसाइज करवाए. और ऐसा करने क तुरंत बाद उसके पैर पेट की और ले जाकर हलके से दबाये. ऐसा करने पर उसे गैस से रहत मिलेगी और उसे अच्छा महसूस होगा.
kandhe pe rakha hota h fir bhi ulti kr deti h