समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरिट बेटी 7+ की h use दूध रोटी दे सकते है और क्या दे खाने में
उत्तर: आपकी बेबी अभी 7 महीने प्लस की है तो आप अपने बेबी को रोटी खिला सकते हैं मगर अभी गाय का दूध ना खिलाए क्योंकि गाय का दूध 1 साल तक बेबी पचा नहीं पाते हैं जिससे बेबी को उल्टी दस्त की प्रॉब्लम होने लगती है इसलिए अभी आप बेबी को रोटी दाल में भिगोकर खिला सकते हैं आप अपने बेबी को चावल और दाल भी खिला सकते हैं सब्जियों का सूप ताजे फलों का जूस दलिया खिचड़ी इन सभी चीजों का सेवन करा सकते हैं
सवाल: Bache को khane के लिए क्या क्या de sakte h
उत्तर: 9 मंथ के बेबी को आपको कम से कम 3 बार खाना खिलाना चाहिए आप बेबी को सन्तुलीत और पौस्तिक भोजन खिलाए ।वैसे आप बेबी को हर दो घन्टे पर कुछ ना कुछ खाने को देती रहे ।जिससे बेबी का सही ढंग से विकास हो सके ।
आप बेबी को खाने में बहुत तरह की चीज दे सकती है जैसे :-
सूबह में उठने के बाद दूध के साथ बादाम का पेस्ट डालकर बेबी को पीला सकती है ।
सूबह के नास्ते में आप बेबी को फार्मूला मसूद डोसा , खिचड़ी , दाल का पानी, दूध के साथ रोटी , बॉयल्ड एप्पल , मसूद बनाना , फ्रेश जूस , रागी दूध के साथ दे सकती हैं ।
दोपहर के खाने में - दाल रोटि, दाल चवाल, सूजी का हलवा , खिचड़ी दे सकती है ।
शाम में बेबी को मिल्क या ड्राई फ्रूट्स का हलवा बना के दे ।
रात में आप बेबी को सजी की खीर , दाल रोटी या दलिया दे सकती हैं और शाम्ं के टाइम दूध ।
सवाल: मेरा बेबी 4 मंथ का उसको खाने में क्या दे सकते h
बिस्कुट कौन सा दे सकते h
उत्तर: आपके बेबी 4 मंथ्स का h to आप प्लीज अभी उसको ऊपर का कुछ भी ना दीजिए अपना फीड क्रिये 6 मंथ्स तक ,बेबी को आपके फीड से सब कुछ मिलता h जो उसको ज़रूरत होती h कुछ अगर खिलाना भी h to 6 मंथ्स के बाद स्टार्ट कीजिए.आप 6 मंथ्स के बाद स्टार्ट बुईस्कुईत स्टार्ट कर सकते h मिल्क बीकीस, पर्ले g ,बेबी को दूध में मीक्ष करके दे सकते हो.