समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे लेफ्ट ब्रेस्ट से वाइट कलर का चिपचिपा लिक्विड निकलता है , कभी कभी लेकिन राइट ब्रेस्ट से कभी कुछ नही निकलता , कोई प्रॉब्लम की बात तो नही है ??????
उत्तर: जी हां यह बिल्कुल नॉर्मल है आप बिल्कुल भी चिंता ना करें हमारे ब्रेस्ट डिलीवरी के बाद बच्चे को दूध पिलाने के लिए डेवलप्ड हो रहे हैं इसीलिए थोड़ा बहुत दूध निकलना या पानी सा निकलना एकदम नार्मल है आप बिल्कुल भी चिंता ना करें यदि बहुत ज्यादा अनकम्फर्टेबल फील कर रही है तो आप ब्रेस्ट पैड्स लगा सकती हैं हमेशा कंफर्टेबल ब्रा पहने इस समय हमारे ब्रेस्ट का साइज ऊपर नीचे होते रहता है इसे लिया बहुत ज्यादा टाइट ब्रा ना पहने पैडेड ना पहने वीरेद ना पहने आप सपोर्टीव स्पोर्ट ब्रा पहन सकती हैं वह भी आप एक साइज बढ़ा लेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा ।
सवाल: मुझे लेफ्ट ब्रेस्ट से वाइट कलर का चिपचिपा लिक्विड निकलता है , कभी कभी लेकिन राइट ब्रेस्ट से कभी कुछ नही निकलता , कोई प्रॉब्लम की बात तो नही है ??????
उत्तर: डियर कोई प्रॉब्लम की बात नहीं है प्रेग्नेंसी मैं ब्रेस्ट टिश्यू एक्टिव हो जाते है जिससे बेबी के लिए ब्रेस्टफीड तैयार होने लगता है इसलिए कभी कभी डिलीवरी से पहले इज तरह का डिस्चार्ज ब्रेस्ट से होता है ये नॉर्मल है
सवाल: मेरे पुरी बोडी मै खुजली हो रही है और कुछ दिनों से virgina मै दर्द हो रहा है तो ये क्या लेबर पेन का लक्षण है
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी में खुजली होना नॉर्मल बात है ऐसे में स्किन खिचने की वजह से खुजली होती है , प्रेगनेट में योनि के पास जयाद दरद होना लेबर पेन के ही lajhan हो सकते है , आप ऐसे में एक बार डॉक्टर को दिखा देना चाहिये , ऐसे में आपको अराम आराम रहना चाहिये , आपको एक ही पोजिशन ज्यादा देर तक नही रहना चाहिये !