Answer: हेलो डियर प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में पेट में दर्द होना नॉरमल सी बात है क्योंकि हार्मोन चेंज के कारण body में बहुत से बदलाव होते हैं आपके पेट में दर्द होने पर आप तुरंत रिलीf के लिए बर्फ की पोटली से पेट की सिकाई कर सकती हैं या हल्के गर्म पानी की बोतल से भी सिकाई कर सकती हैं दर्द वाली जगह पर आप हल्के हाथों से नारियल तेल की मालिश कर सकती हैं इससे आपको बहुत ही आराम मिलेगा.मगर आपको अगर पेट में दर्द तेज और लगातार बना हुआ है तो आपको डॉक्टर को अवश्य दिखाना चाहिए .आप को ऐगर उलटी लगें टु ऑरेंज कैन्डी या mishhri खा सकती है इसे उलटी मे आप को थोड़ी राहत मिल जयगी . आप खुब पनि पिये खुली हवा मे वॉक करे . और लिक्विड चीज़ें जायदा लें .. टेक केयर डियर
Answer: मैं आपको कुछ सुझाव देना चाहूंगी इस टाइम आप को थोड़ा-थोड़ा करके खाना खाना चाहिए एक साथ पेट भर कर पूरा खाना ना खाएं पूरे दिन में थोड़ा थोड़ा करके कुछ न कुछ खाते रहें
बिस्तर से उठने के बाद तुरंत चलने की कोशिश करिए
खाली पेट ना रहे
एप्पल साइडर विनेगर को शहद के साथ लेने से मॉर्निंग सिकनेस की समस्या कम होती है
पानी नींबू और पुदीना मिलाकर पिएं इससे भी सिकनेस में मिलता है
सही मात्रा में ,विटामिंस लेने से भी आराम रहता है
अधिक मात्रा में प्रोटीन लेना ठीक रहता है
पेट दर्द अगर ठीक नहीं होता है तो आप अपने डॉक्टर से भी जरूर कंसल्ट करें
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी पता मैं हल्का सा दर्द रहता ह
ai
उत्तर: हेलो डिअर , प्रेग्नेंसीय में हल्का पेट दर्द होना सामान्य बात है गर्भावस्था में पेट दर्द की समस्या शुरू से लेकर जब तक आपकी डिलीवरी नही हो जाती है तब तक लगी ही रहेगी , प्रेग्नेंसीय में जब बेबी का आकार बड़ा होने लगता है जिसकी वजह से गर्भाशय का आकार भी बढ़ने लगता है, और गर्भाशय को सहारा देने वाली मासपेशियो में भी खिंचाव होने की वजह से भी पेट मे दर्द होने लगता है आपको अगर प्रेग्नेंसीय में कोई दिक्कत नही है और पेट दर्द हल्का फुल्का रहता है तो ये सामान्य बात है लेकिन अगर यही असाधारण दर्द होता है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए , आप कुछ घरेलू उपायों से पेट का दर्द कम कर सकती है जो इस प्रकार से है
आपका पेट जिस साइड दर्द होता है आप उसके दूसरे साइड करवट करके सो जाएं आराम मिलेगा ।
प्रेग्नेंसीय में पेट दर्द होने पर आप गुनगुने पानी से स्नान करे आपको आराम मिलेगा
पानी पीते रहना चाहिए पानी की कमी नही होनी चाहिए , जब पेट दर्द होने लगे तब आप आराम करें।
सवाल: Mam mere योनि m bhut खुजली होती h और जी मचलता h
उत्तर: योनि में खुजली हो रही है तो अपनी योनि को दिन में कम से कम तीन चार बार क्लीन किया कीजिए खूब पानी पीजिए और साफ-सुथरी पेंटी पहनी है कॉटन की इसके अलावा जी मचला रहा है तो नारियल पानी पी लीजिए चाय बगैरा पी जी आपको अच्छा लगेगा
सवाल: मेरा 5 मंथ चल रहा ह और मुझे हल्का हल्का पता एम दर्द होता रहता ह ऐसे क्यों
उत्तर: गैस का हो सकता है वैसे ज्यादा है तो डॉक्टर दिखाए ..वैसे नॉर्मल है