समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे लास्ट पिरियड 10 ऑक्टोबर को हुआ है पर मेरी प्रैग्न्सी 21 नम्बर को कन्फर्म हुई है एक अल्ट्रासाउन्ड मेरा हो गया है उसमें प्रैग्न्सी कोमफ्रम हुई है पर बेबी की धड़कन नही ayi 3 वीक बाद मुझे एक बार फ़िर करना है अल्ट्रासाउन्ड कब तक आयेगी मेरे बेबी की धड़कन
उत्तर: हेलो . डियर बेबी की हार्ट बीट गर्भावस्था के 6 से 8 हफ्तों के बीच में आ जाती है यदि आपके बच्चे की हार्ट बीट अभी नहीं आई है तो आपको 10 सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए इसके बाद आप टीवीएस स्कैन करा सकती हैं जिससे आपके बच्चे की Dhadkan का और बच्चे की ग्रोथ का ठीक प्रकार से पता चल जाएगा तब तक आपको आराम करना चाहिए और किसी प्रकार की टेंशन नहीं लेनी चाहिए .. अगर इस के बाद भी आप के बेबी की धड़कन नही आती है . टु आप को डी.एन.सी. करवा लेनी चाहिए .. नही तो होने वाली माँ को utras मे कई बार इन्फेक्शन का खतरा हो जता है . ओके टेक केयर .. डियर
सवाल: मेम मेरी डिलिवरी को 3 महीने हो गये है और मेरी माहवारी एक बार तो आ baby hone k baad he aa gye thi 15 days tk nd 2nd baar 1 mahine baad aayi 7 din tk nd 3rd baar 10 din baad he aa gye h nd mam bahut jayda blood aa rha h plz koi upay btaye meri condition bahut kharab hai
उत्तर: हेलो डियर
आप बिल्कुल भी घबराइए नहीं. मैं आपकी प्रॉब्लम समझ सकती हूं. प्रेग्नेंसी के समय हमारे बहुत हार्मोन चेंज होते हैं. फिर बाद में डिलीवरी के बाद भी चेंज होता है और वापस से फिर सेट होते हैं .जिस वजह से हमारी ऐसी समस्याएं हमें होती हैं .आप अपने खाने-पीने का बहुत ध्यान रखिए और सोने का बहुत ध्यान रखिए. आराम भी थोड़ा करिए. बच्चों के साथ हमारी खुद की केयर करना मुश्किल हो जाता है लेकिन आपको करनी पड़ेगी और आपको यह समस्या 3 mahino se है आप कोशिश करें कि आप डॉक्टर से एक बार सलाह करें. पोष्टिक अहार खायें पिंड खजूर और ऐपल खायें .
सवाल: मेरा 6 वीक छाल रहा हां मजे कल एक बार बुरे रंग की ब्लीडिंग हुई थी कोई प्रॉब्लम तो नहीं हां
उत्तर: हेलो डियर
जहां तक मुझे मालूम है प्रेग्नेंसी के दौरान स्पॉटिंग होना नॉर्मल है अगर आप को ब्लीडिंग ज्यादा मात्रा में होती है तो आप अपने डॉक्टर से संपर ्क कीजिए और उनसे सलाह लीजिए इस दौरान आप संतुलित और पौष्टिक भोजन खाइए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीजिए और तरल पदार्थों का सेवन कीजिए कोई भी भारी सामान ना उठाये ज्यादा देर तक कही पर खड़ी और बैठी ना रहे
thanks