समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर अभी मेरा 5 वा मंथ चल रहा हें मेरा बेबी लेफ्ट साइड में हि रहता हें .....?
उत्तर: हेलो डियर
आप बिल्कुल भी घबराए नहीं ।पांचवे महीने में बच्चों की मोमेंट्स बहुत होते रहते हैं अपनी जगह बदलते रहते हैं इसलिए आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐसा हमको लगता है कि वह एक ही तरह है लेकिन बच्चे की मूवमेंट पूरे में होते रहते हैं जैसे जैसे समय पड़ेगा बच्चे की ग्रोथ होगी उसको पेट में जगह जब कम मिलने लगेगी तब उसकी मूवमेंट्स आपको थोड़े से कम महसूस हो भी सकते हैं .आप बिल्कुल भी घबराए नहीं ऐसा लगना नॉर्मल है
सवाल: मेरा 9 वा मंथ चल रहा हें मेरी delevary कब तक होंगी मुझे अब bohot जल्दी पड़ रही हे
उत्तर: हेलो डियर मां बनने के लिए बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आप बिल्कुल ना घबराए थोड़ी सी असुविधा के बाद आपके हाथ में एक प्यारा सा क्यूट सा बेबी होगा आपके बेबी का पूर्ण विकास 39 से 40 weeks के बीच में ही होता है तो बेबी के बाहर आने का नेचुरल प्रोसेस हो तो स्वस्थ बेबी आपके पास आएगा.. आप अपने बेबी के लिए थोड़ा सा कष्ट सहन कर ले बेबी अगर अपनी पूरी ग्रोथ के बाद बाहर आएगा तू ही बेबी का पूर्ण विकास माना जाएगा इसलिए आप ऑपरेशन के बारे में बिल्कुल ना सोचे आपको जो भी प्रॉब्लम हो रही है आप हमारे ऐप पर हमसे शेयर करें हम मॉम्स मिलकर आपको कुछ घरेलू टिप्स देंगे जिससे आपको प्रॉब्लम थोड़ी कम लगेगी आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें अपना मन खुश रखें ओके टेक केयर
सवाल: मेरा 8 वा महीना चल रहा हे ऑर मेरा वजन 51 आया हें क्या ये नोरमल हे या नई
उत्तर: Height के according वेट होना चाहिए but pregnancy me 11 kg tak weight badhta h agar babu ka weight thik h or apka weight during paregnacy badha hai to dont worry... achcha khana khaye.. khush rahe