समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर , मेरा 4 वीक चल रहा है पर मुझे बैक पेन और वाइट वाटर डिस्चार्ज हो रहा है मैं अभी तक डॉक्टर से नही मिली हों वाइट वाटर डिस्चार्ज होने से कुछ होता है क्या ?
उत्तर: हेल्लो डीयर प्रेग्नंसी में कमर दर्द होना नॉर्मल है इसलिए आप परेशान ना हो। यह हारमोनल परिवर्तन के कारण भी होता है।
कमर दर्द को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती हैं
ज्यादा देर तक एक ही स्थिति में ना बैठे
संतुलित और पौष्टिक भोजन लीजिए
ज्यादातर देर तक एक ही अवस्था में ना लेटे थोड़ी थोड़ी देर पर करवट बदलते रहे
कमर दर्द दूर करने के लिए आप कुछ एक्सरसाइज और योगा भी कर सकती हैं
कमर दर्द को दूर करने के लिए आप अपने कमर की मालिश सरसों के तेल से कीजिए।
गर्भावस्था में वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है ।ध्यान रखे कि अगर आपको वाइट डिस्चार्ज से कोई बदबू आती है या फिर बहुत ही ज्यादा पीले रंग का गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज होता है ।वाइट डिस्चार्ज की मात्रा बहुत हीज्यादा हो या फिर वाइट डिस्चार्ज के समय पेशाब करते हुए जलन और दर्द महसूस हो तो इस स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
सवाल: muje पेट m esa लगने लगता h jese koi काट rha हो esa kq
उत्तर: प्रेग्नेंसी के समय आपके पेट में अजीबो महसूस होना सामान्य बात है क्योंकि जैसे जैसे बच्चे का विकास होता है वैसे ही हर मां के लिए अलग-अलग फिलिंग्स होना सामान्य बात होता है यदि आपको इस दौरान कोई प्रॉब्लम होती है तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखा सकते हैं वैसे तो हर महिला के लिए या feeling अलग अलग हो सकता है
सवाल: muje gale m भारी s means esa lagta h jese गटकने m दिक्कत हो rhi
उत्तर: यदि इस समय आप को गले में कुछ भी चीज निगलने में दिक्कत हो रही है तो हो सकता है tonsil की समस्या हो या ज्यादातर गले में इन्फेक्शन होने की वजह से होता है यह सर्दी होने से कुछ दिन पहले भी ऐसा महसूस होता है इसके लिए ज्यादा बेहतर है कि आप तुलसी और अदरक का बना हुआ चाय पिए और गर्म पानी का ही गर्म पानी पिए इस समय आप ज्यादा तेल मसाले या फिर तला भुना हुआ चीज बिल्कुल ना खाएं