समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे आज थोड़ा सा वाइट डिस्चार्ज हुआ ह इससे कोई प्रॉब्लम to नहीं होगी बच्चे को
उत्तर: हेलो डियर,प्रेगनेंसी के30 वीेक दौरान सफेद पानी होना एक सामान्य बात है सफेद पानी गर्भस्थ शिशु के लिए सुरक्षा प्रदान करती है किसी भी प्रकार के इंफेक्शन आदि के प्रभाव को रोकने में सफेद पानी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है|
कभी-कभी सफेद पानी के साथ हल्का पीला या गुलाबी रंग का गाढ़ा पदार्थ भी वहां निकलता है इसमें भी घबराने की बात नहीं क्योंकि यह मृत कोशिका होती है सफेद पानी अत्यधिक शारीरिक श्रम, थकावट ,अधिक स्ट्रेस लेने आदि कारणों से हो सकती है|
सफेद पानी के साथ आपको अत्यधिक पेट दर्द या फिर बदबू युक्त सफेद पानी निकलने लगे तब आप चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें|
सवाल: जुखाम होने पर छिनके बहुत आती ह इससे बेबी को to कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ना प्लीज टेल में
उत्तर: हेलो डियर चीन्क आने से आपके बेबी को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी मैं आपको जुखाम ठीक करने के कुछ उपाय बताती हूं जिससे आपको आराम मिलेगा शहद का आधा चम्मच लें, नींबू की कुछ बूंदें और दालचीनी का एक चुटकी मिलाए और रोजाना दो बार लें।
गर्म पानी पीने से आराम मिलता है।
दूध और हल्दी मिक्स करके पिएँ।
नमक के पानी मिक्स करके पिएँ । शहद, नींबू का रस और गर्म पानी लें।
मसालेदार चाय - अपनी चाय तैयार करते समय तुलसी अदरक और काली पेपर पाउडर डाले।
आमला भी खा सकती हैं। इसमे विटामिन सी होता है जो जुखाम के लिये बहुत लाभकारी होता है।
आप अदरक तुलसी मिश्रण खा सकती हैं।
आप शहद और अदरक ले सकती हैं।
सवाल: हेलो मुझे आज थोड़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा है कोई प्रॉब्लम to नहीं है ना
उत्तर: प्रेगनेंसी के शुरुआती हफ्तों में वाइट डिस्चार्ज बहुत ही नार्मल होता है आप बिल्कुल भी चिंता ना करें आप यह ध्यान दे कि गाढ़ा चिपचिपा आपको डिस्चार्ज हो रहा है तो यह बहुत नार्मल है लेकिन यदि आपको सफेद पतला पानी जा रहा है तो आपको डॉक्टर के पास जाना है यह एमनीओटिक फ्लूइड हो सकता है