सवाल:ही डॉक्टर क्या मै kismis खा सकती बेबी को कोई प्रॉब्लम तो नही होगा ना
उत्तर: हेलो डियर आपको 29 वीक की प्रेगनेंसी चल रही है इस समय आप किसमिस खा सकते हैं किसमिस का प्रयोग प्रेगनेंसी में बहुत ही लाभदायक होता है|
प्रेगनेंसी में किशमिश खाने से शरीर में खून की कमी दूर होती है साथ ही साथ इसमें उपस्थित कैल्शियम बेबी के हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करते हैं किशमिश में उच्च फाइबर होता है जिससे कि पेट से संबंधित समस्या ,कब्ज आदि दूर होती है |किशमिश में मैग्नीशियम ,पोटेशियम होते हैं जो कि मॉर्निंग सिकनेस को दूर करके ,भूख बढ़ाने में मदद करते हैं किसमिस में उपस्थित आयरन व विटामिन बी कॉन्प्लेक्स एनीमिया से संबंधित समस्या को भी दूर करने में बहुत ही उपयोगी होता है आप दिन भर में एक मुट्ठी किशमिश ले सकते हैं|
सवाल:अगर मै ज़्यादा फोन और टी बी देखती हूँ तो बेबी को कोई नुकसान तो नही होगा ना
उत्तर: हैलो डियर-गर्भावस्था में गर्भवती स्त्रियों को मोबाइल और टिवी कम से कम उपयोग करना चाहिए गर्भावस्था में जितना जरूरत हो उतना ही मोबाइल का उपयोग करें क्योंकि इससे निकलने वाली हानिकारक रेज़ आपके लिए ठीक नहीं है।जब जरूरत हो तभी आप इसका उपयोग करें और जहां तक हो सके कोशिश करें कि रात को सोते समय कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपके पास ना हो।