समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे खांसी हो ri है ma क्या लूँ क्या ma honey le सकती हूँ
उत्तर: आप परेशान ना हो कुछ घरेलू उपाय के द्वारा आप खांसी की समस्या को दूर कर सकते हैं | अदरक के टुकड़े को मुंह में रखकर जूझते रहे इसे खांसी में राहत मिलेगी | अदरक का रस एक चम्मच पान के रस को शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार ले | तुलसी चाय या मसाला चाय का वह भी पी सकते हैं | तुलसी काली मिर्च और अदरक का काढ़ा पिए |मुंह में लौंग रखें इससे भी धीरे-धीरे खांसी ठीक होने लगेगी |देसी घी से बने बेसन के हलवा khaye..हल्दी का दूध यह हल्दी की चाय ले सकती हैं |नमक पानी से गरारा करने में भी आपके गले की खराश ठीक होगी ..
सवाल: मुझे रात में sote टाइम पेट पर बहोत ज्यादा खुजली होती h क्या करूं
उत्तर: गर्भावस्था में पेट मे खुजली होना एक नॉर्मल है ।गर्भावस्था में जब आपके गर्भ में बच्चे का विकास होता है तो उस समय पेल्विक हिस्सा फैलाता है और खिंचाव होने के कारण शरीर में खुजली होने लगती है इस खुजली को कम करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती हैं।आप अपनी खुजली वाली जगह पर नारियल तेल लगाएं इससे आपको खुजली में बहुत आराम मिलेगा ।आप ढीले कपड़े ही पहने।खुजली वाली जगह पर मॉश्चराइजर लगाएं। अपने शरीर की खुजली को कम करने के लिए ऐसे साबुन का प्रयोग करें जिसमें नमी हो।
सवाल: Mam क्या मैं रात को sote टाइम दूध pi सकती हूँ
उत्तर: हाँ बिलकुल rat को sote टाइम दूध pine s आपको रिलैक्स मिलेगा नींद v अच्छी आएगी