Answer: hello
अगर आपके बच्चे को नींद नहीं आती तो आप यह देखिए कि आपका बेबी खुश रहता है। खेलता है। प्रॉपर ब्रेस्टफीडिंग करता है। उसके मोशन क्लियर है
ज्यादा रोता नहीं और एज के हिसाब से उसका वेट भी सही है
तोआपको इतना परेशान होने की जरूरत नहीं है।
कुछ बच्चों की नींद छोटी होती है
आप बच्चे की दिन में 2 bar मसाज करें।
गुनगुने पानी से बच्चे को रोज नहलाए।
और पेट भरकर ब्रेस्टफीड कराएं।
बच्चे को नींद जरूर आएगी।
जहां तक हो सके आप बच्चे को अपने साथ लेकर सुलाएं।
कम रोशनी में शांत माहौल में बच्चे को सुलाएं।
टीवी की आवाज से या बच्चे के पास मोबाइल लेकर बैठने से भी बच्चों के नींद पर असर पड़ता है।
घर में पेट डॉग होने से उसके अचानक भौंकने से बच्चे सो नहीं पाते।
अगर बार-बार बच्चों के नींद में डिस्टरबेंस होता है तो बच्चों का नींद धीरे धीरे उड़ने लगती है।
सुलाते समय आप बच्चे के बालों पर हाथ फेरीये
उसके कानों पर उंगलियां घुमाइए।
धीरे-धीरे बच्चे को नींद आने लगेगी।
फिर आप उसे बिस्तर पर सुला कर साइड में तकिए रख दे और उसे सीने तक चादर से ढके। साइड में तकिया रहने से बच्चे को अपने साथ किसी के होने का एहसास होता है और वह शांति से सोता है। आप ये सब करके जरूर देखें
Sarika Sonkar2+ Years Old Baby
Answer: हेलो डीयर सभी बेबी का अपना एक sleeping रूटीन होता है कुछ बेबी दिन मे सोते हैं कुछ रात मे। 12 महीने तक आप बेबी के स्लीपिंग pattern मे कई बदलाव देखेंगी। 12 महीने तक बेबी समझने लगता है की रात को सोया जाता है। आप अभी अपने बेबी को रात मे सुलाने से पहले एक अच्छी और हल्के हाथों से मालिश दे सकती हैं फिर बेबी के शरीर को गीले कपड़े से साफ करें। बेबी को कुछ ठोस आहार देकर बेबी को सुलाने की कोशिश करें।
Anu Kumari7 months old baby
Answer: agar baby दाँत rakhe ho tab bhi baby nhi सोते रात को plz reply
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरा बच्चा 2 मंथ का ह वो रात म अच्छे स नि सो पाट इज के लिए क्या कारे
उत्तर: hello dear
आपका बेबी अभी बहुत छोटा है और इतने छोटे बेबी दिन और रात मे अन्तर नही कर पाते ।अगर वो दिन मे ज्यादा सोते है तो रात मे जगते है । दूसरा कारण ये हो सकता है की बेबी का पेट भर नही पा रहा हो इसलिये बेबी को हर 2 घण्टे पर दूध पिलिये इससे बेबी लंबे समय तक बेबी सो पायेगा और उसकी सेहत भी aachi होगी ।दुसरा काम ये करे की रात मे बेबी के सोने का समय फिक्स करे और रोज रात को उसी वक्त लाइट ऑफ करकें लोरी गा कर सुलाने की कोशिश करे इससे बेबी को दिन और रात का अन्तर समझ मे आने लगेगा और रात मे aachi नींद आ jayegi इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि सोने से पहले पेट भर जायें तभी बेबी ठिक से सो पायेगा ।2 माह के बेबी को 16-17 आवर्स सोना चाहिए तभी उसकी ग्रोथ सही होगी ।
सवाल:हेलो मैम , मै मेरा 14वीक चल रहा है मै रात को कुछ अच्छे से खा नई पाती रात भर डकार आती है इसके लिए क्या करु
उत्तर: डियर प्रेग्नेंसी मैं ऐसा होता है की भूख नहीं लगती और कुछ खाना अच्छा नहीं लगता पर आपको अपने बेबी के बारे मैं सोचना है अगर आप कुछ नहीं खायेगी तो बेबी के हेल्थ पे इफ़ेक्ट पड़ेगा इसलिए कोशिश करे की थोड़ा थोड़ा कुछ ना कुछ खाए रात को लाइट भोजन ले जैसे खिचड़ी दलिया और रात को थोड़ा काला नमक नीबॅऊ पानी पी ले इससे हज़्मा ठीक रहते है
सवाल:मेरी 2 मंथ का बेबी है ... वो अच्छे से सो नही पा रही है ... इसके लिए क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर
आपका बेबी अभी बहुत छोटा है और इतने छोटे बेबी दिन और रात मे अन्तर नही कर पाते ।अगर वो दिन मे ज्यादा सोते है तो रात मे जगते है । दूसरा कारण ये हो सकता है की बेबी का पेट भर नही पा रहा हो इसलिये बेबी को हर 2 घण्टे पर दूध पिलिये इससे बेबी लंबे समय तक बेबी सो पायेगा और उसकी सेहत भी अच्छी होगी ।दुसरा काम ये करे की रात मे बेबी के सोने का समय फिक्स करे और रोज रात को उसी वक्त लाइट ऑफ करकें लोरी गा कर सुलाने की कोशिश करे इससे बेबी को दिन और रात का अन्तर समझ मे आने लगेगा और रात मे अच्छी नींद आ जाएगी इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि सोने से पहले पेट भर जायें तभी बेबी ठिक से सो पायेगा ।2 माह के बेबी को 16-17 आवर्स सोना चाहिए तभी उसकी ग्रोथ सही होगी ।