समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे अचानक खाँसी हो गयी है तो क्या एम medicin ले सकती हु ? कोई problem तो नही होगी ना ????
उत्तर: हेलो डियर , आपको ऐसे में कोई भी मेडिसिन डॉक्टर से ही पूछ कर लेनी चाहिए , प्रेग्नेंसीय को अगर सर्दी , खासी हो रही है तो कुछ इस तरह से घरेलू उपाय से अपनी खासी ठीक कर सकती हैं
अदरक चाय सिंपल और असरदार उपाय है, शहद का आधा चम्मच लें, नींबू की कुछ बूंदें और दालचीनी का एक चुटकी मिलाए और रोजाना दो बार लें।
गर्म पानी पीने से आराम मिलता है।
दूध और हल्दीमिक्स करके पिएँ।
नमक के पानी मिक्स करके पिएँ ।
शहद, नींबू का रस और गर्म पानी लें।
मसालेदार चाय - अपनी चाय तैयार करते समय तुलसी अदरक और काली पेपर पाउडर डाले।
अदरक तुलसी मिश्रण खा सकती हैं। शहद और अदरक ले सकती हैं। इन सब चीजो से आपकी खासी में आराम हो जाएगा ।
सवाल: क्या मै बैठ कर कपडे धो सकती हु कोई प्रॉब्लम तो नही होगी
उत्तर: हेलो डियर ,,,आप बैठकर कपड़ा धो सकते हैं लेकिन याद रहे कि आपको किसी भी प्रकार का प्रेशर ना हो यदि आप की बॉडी पर किसी भी प्रकार का दबाव बन रहा है या आपको कोई तकलीफ हो रही है तो आप कपड़ा धोने का काम ना करें
अत्यधिक लंबे समय तक बैठकरआप कपड़े धोने का काम ना करें क्योंकि अत्यधिक शारीरिक श्रम से आपकी बॉडी पर इसका इफेक्ट हो सकता है आपको पैरों में सूजन या कमर दर्द ,पेट दर्द की समस्या हो सकती है |
सवाल: क्या मै for vilar par ट्रैवेल कर सकती हु क्या ? कोई प्रोब्लेम तो नही होगी ना ?
उत्तर: helo dear wase to ap for vilar par travl aviod kare kykui satring ke 3 month bhut complecate hote hai ok