समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेबी गेश की वजह से बार बार अंगड़ाई लेती ही और ठीक से सोती नहीं बार बार जाग जाती ही
उत्तर: हेलो
अगर बच्चे के पेट में गैस बनता है तो बच्चे को मरोड़ होती है और उनके गैस से और पॉटी से बदबू आती है बेबी अंगड़ाई लेते हैं।और उनका पेट कड़ा हो जाता है।
बच्चे के पेट में गैस तभी बनता है जब उसको गलत तरीके से दूध पिलाते हैं
बच्चे को जब ब्रेस्ट का ऊपर ऊपर का दूध पिलाया जाता है तब गैस बनता है। दूध पिलाते समय यह ध्यान रखें कि एक ही बेस्ट का दूध पहले पिलाएं।।
जब एक टेस्ट का दूध पूरा खाली हो जाए तब दूसरे ब्रेस्ट का पिलाएं।
दोनों ब्रेस्ट में दूध भरा जाने से महिलाएं दोनों ब्रेस्ट का ऊपर ऊपर का दूध बच्चे को पहले पिला देती हैं जिसके कारण बच्चे को गैस बनता है।
और मरोड़ होती है।
आप एक चम्मच गर्म पानी में थोड़े से हींग को घोलिए और बेबी के नाभि में तलवों पर मले।
थोड़ा सा सरसों तेल बेबी के पेट पर लेकर गोल गोल मसाज करें और हल्के हाथों से थपकी दे। इससे बेबी का गैस पास होगा और दर्द से आराम मिलेगा
सवाल: मेरी बेटी बिलकुल झाग वाली पोती करती है प्लीज बताएं ऐसा क्यों है और करती भी 7 से 8 बार है कभी कभी ज्यादा
उत्तर: हेलो
गलत तरीके से दूध पिलाने से ये पॉटी की प्रॉब्लम आती है या बेबी का पेट खराब होता है।
दूध पिलाते समय आप सबसे पहले एक ब्रेस्ट के दूध को पिलाएं जब एक ब्रेस्ट का दूध खत्म हो जाये तब दूसरे साइड के ब्रेस्ट से पिलाये ब्रेस्ट में ऊपर ऊपर का दूध पतला होता है और अंदर का दूध गाढ़ा होता है
पतले दूध को पीने से बच्चे की प्यास बुझती है और गाढ़ा दूध को पीने से बच्चे की भूख मिटती है
ऊपर ऊपर का दूध पीला देने से बच्चे को बार बार भूख लगती है और बच्चा उस दूध को पीने से झाग वाली पॉटी, ग्रीन पॉटी,छिछड़ा पॉटी ,ड्राई,या बार बार पॉटी करता है।
सवाल: मेरी बेबी गेश बनाने के कारण बार बार अंगड़ाई लेती ही और ठीक से सोती नहीं हेबार बार जगती ही
उत्तर: हेलो डियर बच्चा गैस बनाने के कारण अगला अंगड़ाइयां नहीं लेता है बच्चा अंगड़ाइयां इसलिए लेता है ताकि वह अपनी बॉडी को स्ट्रेच कर सके बच्चा हर टाइम लेटा रहता है इसलिए उसके बदन में दर्द होने लगता है जैसे हम बड़े अंगड़ाइयां लेते हैं उसी तरीके से बच्चे भी अंगड़ाइयां लेते हैं और अगर बच्चे को ग्यारस की समस्या है उसके पेट पर हींग का लेप लगाइए और थोड़ी पैरों से एक्सरसाइज कराइए उसको आराम मिलेगा