Answer: हेलों
आप अब अपनी एक ्स्ट्रा के यर कर ना शुरू कर दें ं अपने खा न पान और रहन सहन पर विशेष धयान दे क्योकी सभी चीज़ों का प्रभाव बच्चे के विकास पर पड़ता है खाने में जो भी ले हेल्थी घर का बना हुआ कम ऑयली मिर्च मसालों वाला खाएं एक बैलेन्स डायट ले अगर आप वेजिटेरियन है तो दिन में 2 गलास मिल्क पीये अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो आप एग मीट फिश खा सकती है .आपको इस समय आयरन, फ़ोलिक ऍसिड , वाइटमिन्स आदि की सही मात्रा की जरुरत होती है . कुछ फ़ूड आइटम जैसे - डेरी प्रॉडक्ट दूध , दही , पनीर , सभी दालें , आलु , एग , मीट,फल जैसे - केला ,अनार ,लिचि ,अमरूद ,जामुन ,मऔसमबि सन्तरा, आम, एवाकाडो ,अंगूर नींबू ,सेब ,चीकू सभी ड्राइ फ्रूट्स लें .इसके साथ ही हरी सब्जी पालक , मुनगा , चुकन्दर , कद्दू , टमाटर आदि सभी को डायट में शामिल करें ं .
आप करेला ,बैगन ,पपीता, पाइनएप्पल सुरन, चाय ,कोफ़ी मैगी, ज्यादा स्वीट्स , अल्कोहल , कोल्ड ड्रिन्क्स ,का सेवन प्रेग्नेंसी में ना करे डॉक्टर सुग्गेस्टेस फॉलिक ऍसिड आयरन कैल्सीअम की टैबलेट्स समय से लें साथ ही पानी एक दिन में 10 से 12 गलास पीये तरल पेय जैसे नारियल पानी लेमन वाटर छाछ फ्रूट्स ज्यूस भी लें स्ट्रेस बिलकुल भी ना ले खुश रहे .
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा डाइट चार्ट क्या होना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर मैं आपको एक डायट चार्ट बनाकर दे रही हू यह डाइट चार्ट आप गर्भावस्था के अंतिम हफ्ते तक फॉलो करें
1. बोल दो गिलास दूध जरूर पिएं
2. फलों का सेवन भरपूर मात्रा में करें
3. एक कटोरा सलाह जरूर खाएं
4. खाने में मल्टीग्रेन रोटी का इस्तेमाल करें
5. विभिन्न प्रकार की दालों को रोज के आहार मे शामिल करें। उरद की दाल ना खाएं इससे गैस बनती है। अगर खाएं तो दिन मे खाएं।
6. फाइबर वाले आहार जैसे जई, अनार के बीज आदि खाए इससे कब्ज नही होगा।
7. रोज हरी और ताजी सब्जियां खाएं।
8. आयरन और कैल्शियम वाले आहार खुब लें।
9. अजिनोमोटो से बचें और जंक फूड ना खाएं ।
10. ऐसा कोई भी भोजन बहुत ज्यादा ना खाएं जिससे गैस बनें। जैसे आलू, मैदे से बनी चीजे, चाय ।
11. खुब पानी पीएं रोज 8 से 10 गिलास। इसके अलावा अन्य पेय पदार्थ भी लें जैसे जूस, छाछ, नारियल पानी आदि।
12. दही, मक्खन और सौंफ़ इसका सेवन गर्भावस्था में जरूर करें सीने में जलन आदि की समस्या नहीं होती है
13. कैफीनयुक्त पेय से बचें जैसे कॉफ़ी।
14. रोज 2 बादाम भिगोकर खाएं।
उत्तर: हेलो डियर आपको प्रेगनेंसी मैं पूरी तरह संतुलित आहार करना चाहिए
जैसे की दाल चावल रोटी और हरी सब्जियां
आयरन,फोलिक एसिड, ओमेगा-3 फैटी एसिड और कैल्शियम से भरपूर होते है, उनका सेवन करें। यह आपके बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है
शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ाने के लिए आपको विटामिन सी भी लेना चाहिये, जैसे संतरा, टमाटर, निम्बू। चाय-कॉफ़ी से बिलकुल ही परहेज़ रखे,
उत्तर: हेलो डियर मैं आपको जो डायट चार्ट बना कर दे रही हूं उसका इस्तेमाल आप आज से लेकर 39 हफ्ते तक नियमित रूप से करें इससे आपके बच्चे का संपूर्ण विकास हो पाएगा
1. नियमित रूप से 2 गिलास दूध पियें इसके अलावा अन्य dairy प्रोडक्ट्स भी लें।
2. मौसमी फल रोज खाएं।
3. एक बड़ा कटोरा सलाद रोज खाएं।
4. रोटी जरुर खाएं लेकिन सिर्फ आटे और बसं की।
5. विभिन्न प्रकार की दालों को रोज के आहार मे शामिल करें। उरद की दाल ना खाएं इससे गैस बनती है। अगर खाएं तो दिन मे खाएं।
6. फाइबर वाले आहार जैसे जई, अनार के बीज आदि खाए इससे कब्ज नही होगा।
7. रोज हरी और ताजी सब्जियां खाएं।
8. आयरन और कैल्शियम वाले आहार खुब लें।
9. अजिनोमोटो से बचें और जंक फूड ना खाएं ।
10. ऐसा कोई भी भोजन बहुत ज्यादा ना खाएं जिससे गैस बनें। जैसे आलू, मैदे से बनी चीजे, चाय ।
11. खुब पानी पीएं रोज 8 से 10 गिलास। इसके अलावा अन्य पेय पदार्थ भी लें जैसे जूस, छाछ, नारियल पानी आदि।
12. दही, मक्खन और सौंफ़ बीज अपने आहार मे शामिल करें इनसे आपको गैस और हार्ट burn की दिक्कत नही होगी।
13. कैफीनयुक्त पेय से बचें जैसे कॉफ़ी।
14. रोज 2 बादाम भिगोकर खाएं। इसके अलावा अन्य सूखे मेवे जैसे अखरोट, किसमिस, अन्जीर, काजू, पिस्ता ये सब उचित मात्रा मे लें।