समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 39 week chl rha h or av tk koi pain nhi hua h mai kya kru
उत्तर: Hello...dear हर महिला का प्रसव अलग होता है. इसलिए यह बता पाना काफी मुश्किल है कि आपके प्रसव की शुरुआत कब होगी..प्रसव से पहले की अवस्था se आपको यह जानने में मदद मिल सकती है कि आपका प्रसव नजदीक hai.... आप को प्रसव के पहले निम्न प्रकार की समस्या आ सकती है ....
* माहवारी (पीरियड) आने से पहले वाली अनुभूति और ऐंठन के साथ लगातार पीठ के निचले हिस्से में या पेट में दर्द..
* दर्द भरे संकुचन, जो नियमित और छोटे अंतराल पर होने लगते हैं और बाद में और लंबे व प्रबल हो जाते हैं..
* एमनियोटिक द्रव के तेजी से बहने या रिसाव से आपकी झिल्ली फट सकती है। ऐसा कुछ भी हो, तो अपनी डॉक्टर से संपर्क करें..
*भूरे या खून सी रंगत का श्लेम aap ki yoni se agar nikal raha ho तो हो सकता है आपका प्रसव बहुत करीब हो या फिर इसमें कई दिन भी लग सकते हैं..
* पेट में गड़बड़ या दस्त..
*भावुक या मनोदशा में उतार चढ़ाव महसूस करना..
* bar बार नींद टूटना..
उपरोक्त मे से अगर आप को कोई भी समस्या लगें टु आप तुरन्त अपने डॉक्टर से समpaरक करे . ओके .. ऑल द बेस्ट .. डियर
सवाल: मेरा बच्चा 32 दिन का हो गया और मैं अभी तक सिर्फ दाल रोटी ही खाती हूँ प्लीज मुझे बताए के मैं अभी क्या क्या खा सकती हूँ
उत्तर: डियर , आपने अब तक दूसरी चीजें खाने पीने क्यों नहीं शुरू की ? आप जानती है ना ? बच्चे तक जो भी पोषण पहुंचता है वह आपके दूध के जरिए ही उसको मिलता है ! आप दाल रोटी के अलावा , दूसरी सब्जियां भी खाएं . गोभी गाजर मटर आलू बींस खली पालक मेथी साग सोयाबीन ... के साथ-साथ आपको फल खाने चाहिए जैसे कि सेब केला चीकू अनार नाशपति खरबूजा तरबूज पपीता ... दूध दही पनीर टोफू साथ साथ अपने भोजन में देसी घी को शामिल करें. ड्राई फ्रूट की पंजीरी बनाएं और उसे भी खाएं . खिचड़ी दलिया सेविया ओट्स पोहा उपमा इडली डोसा यह सब खाएं ... पानी ज्यादा पिया करें अपने भोजन में सलाद सूप इत्यादि भी शामिल करें ..
सवाल: 38 वीक प्रेग्नेंट हूँ बट अभी तक पेन नहीं हुआ मुझे.. क्या करूँ?
उत्तर: हेलो डियर टेंशन मत लीजिए बच्चl 42 हफ्ते तक कभी भी आ सकते हैं आपके प्रेगनेंसी में अगर कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है तो वॉक करना शुरू करिए सुबह शाम को वॉक किया कीजिए कम से कम आधा आधा घंटा और जितना ज्यादा हो सके पानी पिया कीजिए अच्छी डाइट लीजिए कुछ टाइम में आपको लेबर आ जाएगा
मैंने दूसरे डॉक्टर को दिखाया to उसने kha av आराम से 15डेज रुक सकती हूँ