समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: प्रेगनेंसी में मैं मेहंदी लगा सकती हूं
उत्तर: मैंने तो अपनी प्रेगनेंसी में मेहंदी लगाया है हर इवेंट पर और मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई थी लेकिन मैंने केमिकल मेहंदी की अपेक्षा हर्बल मेहंदी का उपयोग किया था ताकि मेरे हाथों में कोई दिक्कत ना हो अगर आपको लगता है कि मेरा सुझाव सही है तो आप भी इसे फॉलो कर सकते हैंl
सवाल: मेरा ती स रा महीना खतम होने वाला है क्या मैं बाल मे मेहंदी लगा सकती हूँ ?
उत्तर: हेलो डियर अभी मौसम ठंडा है जब मौसम थोड़ा गर्म हो जब धूप निकली हो तब आप लगा सकते हैं कोई प्रॉब्लम नहीं है किसी किसी के घर में बड़े लोग मना करते हैं कि प्रेगनेंसी में मेहंदी नहीं लगानी चाहिए एक बार आप अपने घर में जो बड़ा हो उनसे पूछे अगर वह हां कह दे तो आप दिन के समय लगाए जब धूप हो नहीं तो मेहंदी लगाने से ठंड लग जाती है
सवाल: क्या मै बालों मे मेहंदी लगा सकती हू
उत्तर: बालों में मेहंदी लगा सकती हैं लेकिन यदि आपको मेहंदी से एलर्जी ना हो तो क्योंकि मेहंदी में बहुत सारे केमिकल्स मिले रहते हैं जो कि गर्भावस्था में एलर्जी उत्पन्न कर सकते हैं। जैसे त्वचा में खुजली होना इत्यादि