समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मैं 5 महीने की प्रेग्नेंट हूं मेरे पैरों पर सूजन आ रही है यह बताएं मैं क्या करूं और कभी कभी मेरे और कभी कभी मेरे चेहरे और हाथ पर भी सूजन आ जाती है बताओ मैं क्या करूं
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्ना ा ेंसीय के दौरान हार्मोन परिवर्तन की वजह से बॉडी में ं बहुत से चेंजस हो ने लगती है जिसकी वजह से बॉडी में सूजन और पैरो और हाथ में सूजन आ जाती है प्रेजेंसीय के दौरान बॉडी में रक्त प्रवाह बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसकी वजह से भी पैरो और हाथ में सूजन आ जाती है जो चलने में दर्द होता है ऐसे में हाथ मे भी सूजन होने की वजह से कोई भी काम कर ने में प्रॉब्लम होती है आप ऐसे में हाथ से ज्यादा काम न करें ं आप कही भी ज्यादा देर तक खड़े न रहे जिसकी वजह से सूजन और बढ़ जाता है , पैरो और हाथ की गर्म पानी से सिकाई करे ऐसा करने से पैरो और हाथ की सूजन कम हो जाती है , ऐसे में आप खूब पानी पीते रहे , थोड़ा थोड़ा चले फिर आराम कर ले , पैरो , हाथ की उंगलियों की एक ्सरसाइज करें , एक ही मुद्रा में ज्यादा देर तक ना सोये।
सवाल: हेलो मैम मेरा पीरियड टाइम से आता है फिर भी मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हूं शादी को 1 साल हो गया है अब मैं प्रेग्नेंट होना चाहती हूं
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो आप बेबी प्लान करना चाहते हैं तोआप अपने पीरियड डेट खत्म होने के बाद 14 दिन तक रेगुलर
रिलेशन बनाते हैं तो आपके प्रेग्नेंट होने के चांसेस ज्यादा होंगे क्योंकि यह 14 दिनप्रेगनेंसी के लिए बहुत एक्टिव होते हैं क्योंकि पीरियड के बाद 14 दिन तक बच्चेदानी का मुंह खुला होता है जिस वजह से प्रेगनेंसी आसानी से हो सकती है
सवाल: अगर मुझे पीसी होने की प्रॉब्लम है पेट में इन्फेक्शन भी है और पेट में सूजन भी है आ रही हूं तू क्या पॉसिबल है मैं प्रेग्नेंट हो सकती हूं अगर मुझे पीसीओडी की प्रॉब्लम है और पेट में सूजन भी है और इन्फेक्शन भी है अगर मैं इन सब की मेडिसिन खा रही हूं और दिल्ली वह कर रही हूं तो क्या पॉसिबल हमें प्रेग्नेंट हो सकती हूं
उत्तर: आप पहले अपना अच्छे से लाइफ स्टाइल चेंज करिए आप डेली मेडिसिंस प्रॉपर ले ट्रीटमेंट प्रॉपर ले एक्सरसाइज करें और जंक फूड बिल्कुल भी मत khaye ऑइली फूड नहीं खाए आप की प्रेगनेंसी हो सकती है पॉसिबल है आप बिल्कुल भी टेंशन ना ले लेकिन पहले प्रॉपर ट्रीटमेंट ले