समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी के फेस पर बेबी क्रीम कब से लगा सकती हूं और कौन सी बेबी क्रीम लगानी चाहिए और क्या मैं उसके पूरे बॉडी पर बॉडी लोशन लगा सकती हूं कौन सा बेबी बॉडी लोशन बेस्ट रहेगा
उत्तर: हेलो डियर आपकी बेटी 2 महीने की हो गई है तो आप अपनी बेटी के फेस पर बेबी क्रीम लगा सकती है इसके लिए आप मामा अर्थ का बेबी प्रोडक्ट यूज कर सकती हैं क्योंकि यह बहुत ही माइल्ड और नेचुरल है जिससे कि बच्चे को कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है आप मामा अर्थ का बेबी क्रीम मामा अर्थ का बेबी पाउडर और बॉडी लोशन यूज़ कर सकती है
सवाल: हेलो डॉक्टर मैं प्रेग्नेंट हूं मेरी प्रेगनेंसी को 1 मंथ हुए हैं मैं यह जानना चाहती हूं कि मैं कोई ऐसी नाइट क्रीम यूज करूं जो मेरे बच्चे को मेरी स्किन को साइड इफेक्ट ना करें
उत्तर: हेलों
आप कोई भी अच्छे प्रोडक्ट की नाईट क्रीम यूज कर सकती हैं बाहर से कोई क्रीम लगाने से आपके बच्चे पर नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ेगा और अपने लिए आप क्रीम अपने स्किन क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए चुनाव करें
सवाल: हेलो डॉक्टर मैं हेयर रिमूवर क्रीम कौन सा कौन सा यूज करूं क्योंकि कुछ दिन पहले मैंने वीट क्रीम यूज़ किया जिससे मुझे वेजाइना में इंफेक्शन हो गया था इसलिए मैं बहुत डर गई हूं प्लीज मुझे आप बताइए कि मैं कौन सा हेयर रिमूवर क्रीम यूज करूं जिससे मुझे कोई इंफेक्शन भी ना हो
उत्तर: मैम आप ांफ़्रेंच का हेयर रेमोवेर यूज़ कीजिए और उसमें भी एलोवेरा फ्लेवर का उस से आपको इन्फेक्शन भी नहीं होगा और वजाइना को भी ठंडक मिलेगी