समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या मैं मेहँदी लगा सकती हूँ
उत्तर: हेलो डियर सबसे पहले तो आप मुझे यह बताएं कि आप कहां मेहंदी लगाने की बात कर रही है सर में कि हाथ मे। वैसे प्रेगनेंसी के दौरान आप हाथ में मेहंदी लगा सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि मेहंदी नेचुरल हो और उसमें कोई भी केमिकल ना मिला हो आप जब भी मेहंदी लगवाये तो अपने हाथों में कोई छोटा ही डिजाइन बनवाएं जिससे आपको लगातार काफी देर तकएक ही पोज़ीशन मे ना बैठना पड़े। हां अगर आपको मेहंदी लगाने के बाद कोई जलन या खुजली महसूस होती है तो आप अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
सवाल: क्या मैं मेहँदी लगा सकती हूँ
उत्तर: जी हां आप लगा सकते हैं इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन यदि आप सिर में मेहंदी लगाने के बाद कर रही हैं तो आपको नियमित रूप से नहीं लगाना है एक आद बार यदि आपकी इच्छा हो तो लगा सकती हैं हाथों में भी आप लगा सकते हैं लेकिन ज्यादा देर तक न लगाएं जल्दी ही छुड़ा ले क्योंकि यह बहुत ठंडी होती है और आपको इससे सर्दी हो सकती है
सवाल: क्या मैं मेहँदी लगा सकती हूँ
उत्तर: हेलो
अगर आप हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो लगा सकते हैं लेकिन बालों में मेहंदी लगाने से इस समय सर्दी होने का डर रहता है
इसलिए आप मौसम को देख कर मेहंदी लगाएं