समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे थायराइड है क्या मैं थायराइड की टेबलेट ले सकती हूं प्रेगनेंसी में इसके कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हैथायराइड से प्रेगनेंसी में कोई प्रॉब्लम तो नहीं आएंगी
उत्तर: हेलो
प्रेग्नेंसी में थायराइड से उतनी कॉम्प्लिकेशन नहीं होती जितनी की थायराइड की दवाई नहीं लेने से होती है।
आपके डॉक्टर ने आपके थायराइड लेवल के अकारडिंग आपको मेडिसिन दिए होंगे।
आप उस मेडिसिन को रेगुलर लेते रहिए।
और समय-समय पर डॉक्टर के सलाह से अपना थायराइड टेस्ट करवाते रहिए। थायराइड को कंट्रोल करने के लिए आप यह सब चीजें खाएं। अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो समुद्री मछली झींगा खाएं।
समुद्री जिवों में आयोडीन की मात्रा बहुत होती है जो कि थायराइड कंट्रोल करना करने में मदद करता है।
प्रोटीन विटामिन युक्त खाना ले
लहसुन प्याज मशरूम टमाटर पनीर हरी मिर्च खाएं सब्जी बनाने के लिए नारियल तेल का उपयोग करें।
मुलेठी खाने से थायराइड ग्लैंड कंट्रोल में रहता है 3 से ४ ली० तक पानी रोज पिए।
थायराइड में नीचे बताए गये चीजों से परहेज करें
चावल मैदा अंडा सोया फूड गोभी बंद गोभी ब्रोकली शक्कर चाय कॉफी सफेद नमक।
इन चीजों को खाने से थायराइड बढ़ता है।
ध्यान रहे आयोडाइज्ड नमक ही लें और हो सके तो काला नमक या सेंधा नमक ले।
टेक केयर
सवाल: मेरे रिपोर्ट में यह लिखा है 'small cyst measuring-3mm is noted in d left choroid plexus इसका क्या मतलब है? यह रिपोर्ट मेरे 6 महीने की प्रेगनेंसी का था अब मैं 8वें महीने में हूँ। प्लीज़ बताओ।
उत्तर: आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। choroid plexus मस्तिष्क का वह भाग होता है जो स्पाइनल फ्लूइड बनाता है। कभी-कभार वहां कुछ सिस्ट हो जाते है, जो आपत्तिजनक नहीं होते है, और अपने आप चले जाते हैं। अगर जन्म के बाद भी यह बच्चे की शरीर में पाया जाता है तो, एंटीबायोटिक देकर ठीक कर दिया जाता है।
सवाल: क्या मैं इमली खा सकती हूँ ? इसके कोई नुकसान तो नहीं हैं न? मैं अभी 10 वीक प्रेग्नेंट हूँ।
उत्तर: हाँ, बहुत थोड़ी मात्र में तो ठीक है लेकिन अधिक मात्र में खाने ये यह नुक्साक कर सकती है और इससे एलर्जी भी हो सकती है। आप को अपने डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए की कितनी इमली खाना सेफ रहेगा। यदि आपका डॉक्टर आपको इमली खाने के लिए कहता है।