समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैं ट्रेन में ट्रेवल कर सकती हूं
उत्तर: Dear ao dctr se consukt kare...bt prgnncy agr thik hai sb kuch toh ap kr skty hai aram se
सवाल: क्या अभी मैं ट्रेवल कर सकती हूं
उत्तर: पहले 3 महीने में आपको ट्रैवल अवॉइड करना चाहिए क्योंकि पहला 3महीना ज्यादा क्रूशियल होता है इसमें किसी तरह का भी है अगर आप को धक्का लगता है या जर्क लगता है कोई प्रॉब्लम होती है तो इससे आपको परेशानी हो सकती है लेकिन अगर आप चाहे तीसरे महीने के बाद आप ट्रेवल कर सकती हैं अपना ख्याल रखते हुए ट्रेवल कर सकती कोई प्रॉब्लम की बात नहीं है पानी अपने साथ जरूर रखिएगा
सवाल: मैं अगले हफ्ते ट्रेवल कर सकती हूं क्या
उत्तर: अभी आपके स्टेटस हिसाब से आप 34 सप्ताह की प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में सफर नहीं करना चाहिए क्योंकि नौवें महीने में कभी भी डिलीवरी हो सकती है इसलिए इस महीने में सफर का रिस्क नहीं लेना चाहिए फिर भी आप चाहें तो अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं मगर मेरे ख्याल से तो आपको सफर नहीं करना चाहिए