समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा लास्ट पिरियड ऑगस्ट हुआ था मैंने प्रेग्नेन्सी किट से चेक किया तों किट मि दो लाइन आया ek डार्क एक हलके क्या टेस्ट पॉजिटिव hai
उत्तर: हेलो डियर
हा जी आपका टेस्ट पॉजिटिव हैअगर आपको कुछ डाउट है तो आप कुछ दिन रूक कर फिर से टेस्ट करे और बेहतर रिजल्ट के लिए सुबह की पहली यूरिन का ही यूज़ करे
प्रेग्नेसी में बॉडी में HCG होर्मोन बॉडी में बढ़ता है जिसके aadhar पर ही pataa चलता है कि आप प्रेग्नेन्ट है कि नही पिरियड स्किप होने के बाद बॉडी में इस होर्मोन की इतनी मात्रा हो जाती है कि आप टेस्ट कर के क्लियर हो सकें कि आप प्रेगनेंट है कि नही क्लियर रिजल्ट के लिए पिरियड डेट के कुछ दिन रूक कर टेस्ट करना चाहिए .आप अपना धयान रखें खाना हेल्थी और संतुलित मात्रा में खायें पानी भरपूर पीये स्ट्रेस ना ले
सवाल: मैंने चेक किया टेस्ट किट में नेगेटिव आया है कैसे कोन्सिय्व होगा कब करें कैसे करें .
उत्तर: बेबी प्लानिंग के लिए आपको अपनी पीरियड के स्टार्ट की एक्सएक्ट डेट पता होनी चाहिए दुसरी बात अगर आपका पिरियड नियमित है तो आपका साइकिल २८-३०दिन तक का होगा उस हिसाब से पीरियड शुरू होने से लेकर १४थ डे के आसपास ओवूलूशन होता है ओवूलूशन होने के २ दिन पहले और ओवूलूशन होने के २-३ दिन के बीच यदि संभोग किया जायें तो प्रेग्रेन्सी होने का चांस होता है .मीन्स पूरी साइकिल में ८ से १८ डेज मोस्ट फर्टाइल पिरियड होते है , आप इस समय प्रेग्रेन्सी के लिए तरय करेंगे तो आपको ज़रूर रिजल्ट पॉजिटिव मिलेंगे. प्रेग्रेन्सी प्लानिंग में आपको आपने खान पान का विशेष ध्यान देना होगा
सवाल: मेरी period date है मुझे अभी तक प्रॉब्लम आया नही मैंने प्रेगनेन्सी किट से चेक किया घर मे लेकिन निगेटिव रिजल्ट आया टु माई आब क्या kru
उत्तर: hello gud mrning mam mujhe concive krna h or mujhe concive nhi ho rha h or meine dr se b chekup krwaya mam mera 1 baar misscerage b huaa h