Answer: हेलो डियर
प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही में , पैरों में सूजन आना बिल्कुल आम बात है , आप चिंता ना करें . आपका बड़ा हुआ पेट आपकी पैरों की पेल्विक नसों पर दबाव डालता है , इसलिए पैरों में ब्लड सरकुलेशन हो नहीं पाता इसलिए उन में सूजन आती है , कभी-कभी हाई ब्लड प्रेशर के कारण भी पैरों में सूजन आ सकती है , इस बात का ख्याल रखिए , इसके उपाय के लिए आप आपके पैरों की तेल से अच्छे से मालिश करें , पैरों में आरामदायक जूते पहने , ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और आराम करिए , ज्यादा नमक वाला खाना ना खाए . और स्वस्थ रहिए
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:मेरे पेरो में सुजन आ रही हें ये किस कारण से हो रहा हें
उत्तर: हैलो डियर आप परेशान न हों हाथ पैरों में सुजन होने पर आप कुछ घरेलु उपाय कर सकती हैं।
आप हल्के गुनगुने पानी में थोडा़ नमक डालकर अपना पैर डूबोकर कुछ देर बैठ सकती हैं इससे भी आराम मिलेगा
अपने पैरों के बीच और नीचे एक तकिया रखकर सोयें
सूजन और दर्द से राहत के लिए आप हीटिंग पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप किसी बोतल में गुनगुना पानी भरकर सिकाई भी कर सकती हैं
इससे पैरों कर दर्द और सूजन तुरंत कम होने लगेगी.
गर्भावस्था में शरीर में सूजन होने पर आप अधिक से अधिक आराम करें पानी और लिक्विड की मात्रा अधिक ले खाने में नमक की मात्रा कम करें कम चलें।गुनगुने पानी से नहायें
हो सके तो हल्के गुनगुने तेल की मालिश लें जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही ढ़ंग से हो और सुजन कम होगी।
सवाल:हेलो डॉक्टर मेरा 9 महीना चल रहा हें और मेरे पेरो में बहुत सुजन हें एस क्यू
उत्तर: यह बहुत ही नॉर्मल है डोंट वरी
पैर की सूजन से छुटकारा पानी के लिए गुनगुने पानी में नमक डालकर उसमें पैर भिगोकर रखें।
ज्यादा से ज्यादा आराम करने से पैरों में सूजन नहीं होती है।
रात में सोते समय बाईं करवट होकर सोने से हाथ-पैर की सूजन कम करने में मददगार होता है।
दिन में एक घंटे जरूर सोएं।
सूजन होने पर पैरों की मालिश करें।
मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और सूजन कम होगी।
गर्भावस्था के दौरान खाने-पीने का विशेष ध्यान देने से भी पैरों के सूजन को कम किया।
पैरों को लटका कर ना बैठे । ज्यादा देर तक एक जगह पर ना बैठे इधर-उधर चहल पहल करें ।
उत्तर: हेलो डियर
आप परेसान ना हों अकसर प्रेग्नेन्सी में haath पैर में सुजन हो जाते है ऐसे में कुछ उपायो के द्वारा आप सुजन कम कर सकती है
अदिक से अदिक पानी पीएं इस अवस्था मे आप जितना अधिक पानी पिएगी
उतना ही कम पानी आपका शरीर पतिधारित करेगा
नियमित व्यायाम कारें जैसे चलना घूमना ऑर तऐरना
सन्तुलित आहार लें ऑर नमक का कम से कम उपयोग करें नमकीन चिप्स ये सब पैकेट वाली चीज़ें ना खाएँ
मलीस करवाएं पैरो की ऑर एक ही स्थिति में जादा देर खेड़े ना रहें सरीर को आराम दें जादा काम ना करें