समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे सारे शरीर मि खुजली होता है क्या ये समान्य है ??
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी में खुजली होना सामान्य है इस दौरान अगर आपके शरीर में कहीं भी खुजली होती है तो आप परेशान मत होइए गर्भावस्था के दौरान, महिला के गर्भ में बच्चा पोषित होता है, ऐसे में पेल्विक हिस्सा फैलता है और इस वजह से त्वचा में खुजली होती है। इस खुजली से राहत पाने के लिए आप डॉक्टर से राय ले सकती हैं या कुछ घरेलू उपायों को अपना सकती हैं।
ओटमिल बॉथ:
गर्म पानी वाली बाल्टी में एक कप भिगोया हुआ दलिया मिला लें। इस पानी से नहाने पर त्वचा पर होने वाली खुजली सही हो जाती है।
बेकिंग सोडा पेस्ट:
नहाने के पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा पेस्ट को मिला लें। या इस पेस्ट को पेट के निचले हिस्से में लगा लें। इससे खुजली में राहत मिलती है।
गर्म पानी से बचें:
गर्भावस्था के दौरान गर्म पानी से स्नान न करके गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें, वो भी आवश्यकता पड़ने पर। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी, प्राकृतिक तेल भी बना रहेगा और खुजली नहीं होगी।
हल्का सा मॉश्चराइजर लगाएं:
कमर वाले हिस्से में मॉश्चराइजर लगाना न भूलें। आप चाहें तो किसी प्रकार का तेल भी लगा सकती हैं। इससे त्वचा में मॉश्चर बना रहता है और खुजली नहीं होती है।
नारियल का तेल:
खुजली होने पर गरी का तेल सबसे ज्यादा राहत देता है। यह सुरक्षित भी होता है। इसे हल्का गुनगुना करके लगाएं।
नारियल तेल लगाएं:
प्रेगनेंसी के समय खुजलाहट दूर करने के लिये नारियल तेल लगाएं। इससे त्वचा में नमी आएगी और खुजली दूर होगी।
माइल्ड सोप :
नहाते समय ऐसे साबुन का इस्तेमाल करें कि आपकी त्वचा में नमी बनी रहें। इससे त्वचा में रूखापन नहीं आता है और न ही खुलजी होती है। आप चाहें तो शॉवर जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ढीले कपड़े पहनें:
गर्भावस्था के दौरान ज्यादा कसे हुए कपड़े न पहनें। ढीले कपड़े पहनने से आराम रहता है
सवाल: शरीर में खुजली क्यों होती है ?
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान बॉडी में इचिंग होना आम समस्या है चिंता की कोई बात नहीं है ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं
जैसे शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा में बढ़ोतरी होने जाना फेस स्किन में खिंचाव होना आदि खुजली होने के साथ-साथ त्वचा में रूखापन भी आ जाता है प्रेगनेंसी के दौरान महिला के गर्भ में बच्चा पोषित होता है ऐसे में पैल्विक हिस्सा फैलता है और इस वजह से त्वचा में खुजली होती है खुजली से राहत पाने के लिए आप डॉक्टर से राय ले सकती हैं नारियल का तेल सुरक्षित रहता है हल्का गुनगुना करके लगाएं नहाते समय से साबुन का इस्तेमाल करें कि आपकी त्वचा में नमी बनी रहे माइल्ड सोप यूज़ करें ढीले कपड़े पहने
सवाल: मुझे सारे शरीर में खुजली क्यु होती है
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो प्रेगनेंसी में हार्मोन के बदलने की वजह से खुजली की प्रॉब्लम आती है
और पूरे बॉडी में खुजली होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है
आप खुजली से बचने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पिएं क्योंकि आप जितना पानी पिएंगे आपको खुजली की प्रॉब्लम उतनी ही कम होगी
आप बॉडी पर हल्के गुनगुने तेल से मालिश करें इससे आपकी त्वचा नरमा होगी और आपको ज्यादा खुजली नहीं होगी
जब आप नहाने के बाद तबियत से अपनी बॉडी पहुंचते हैं तो उसे हल्के से पूछे ज्यादा लगने नहीं और सूखने के बाद तुरंत बॉडी लोशन का कोई क्रीम लगाएं
अपने पहनने के कपड़ों को अच्छे डिटर्जेंट से धोएं और बहुत ज्यादा पानी में जनता की निरमाया साबुन थोड़ा भी कपड़े में ना रहे
इसलिए साफ सुथरे कपड़े पहने