समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे मेरे सवालों का जवाब Q नहीं मिलता . मैं ये ऐप को डिलीट kr दूंगी.सवाल मेरा था k चवनप्राश को कैसे देंगे तरीका बताएं
उत्तर: बच्चे का स्वास्थ्य निरोगी रखने के लिए आयुर्वेद में चवनप्राश सिरप को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है चवनप्राश बच्चों से लेकर बड़े तक ले सकते है चवनप्राश में औषधि वनस्पति तथा आंवला भी शामिल शामिल होता है इसमें आंवले का प्रयोग भरपूर मात्रा में करने के कारण इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है दूसरी वनस्पति अश्वगंधा शतावरी बल्ला द्राक्ष मिष्ठामधु वृक्षार शतावरी आदि जड़ी-बूटी वनस्पतियां होती है इससे बच्चों की इम्युनिटी पावर बढ़ती है और बच्चे रोग प्रतिकारक क्षमता भी बढ़ती है मीठा और रुचकर होने के कारण बच्चे इसे खुशी से खाते हैं चवनप्राश खाने से बच्चे ज्यादातर बीमार भी नहीं पड़ते बच्चों का दिमाग भी तेज रहता है चवनप्राश खाने से बच्चों का पाचन अच्छा होता है और उन्हें भूख भी ज्यादा लगती है वैसे तो इसे किसी भी मौसम में दिया जा सकता है लेकिन अगर आप सर्दी में इसका प्रयोग करें तो ज्यादा लाभ मिल सकता है शिशु को इसका सेवन नहीं कराना चाहिए अगर आपका बच्चा 2 साल का है तो ही इसको उसे सेवन कराने देना चाहिए 2 से 5 साल तक के बच्चे को इसका सेवन दिन में आधे चम्मच से थोड़ा कम और 6 से 12 साल के बच्चे को दिन में एक बार एक चम्मच चवनप्राश दे सकती हो १२ साल से ज्यादा उम्र के बच्चे को दिन में दो चम्मच चवनप्राश दे सकती हो गर्भवती महिला भी इसे आधा चम्मच ले सकती है चवनप्राश सुबह खाली पेट लेना अच्छा माना जाता है इसका सेवन गरम या गुनगुने दूध के साथ क करें शरीर के पूरे स्वास्थ्य के लिए यह बहुत ही लाभकारी और गुणकारी भरपूर औषधियों से युक्त उत्तम टॉनिक माना जाता है
सवाल: मैं आप मेरे सवालों के जवाब क्यों नहीं देते ह
उत्तर: 1 महीना 3 दिन का है मैं आपसे फॉर्मूला मुझको तेरी हूं उसे गैस की प्रॉब्लम बन रही है पेट में दर्द हो रहा है हरी पोटी कर रहा है और इसीलिए मैं
सवाल: सवालों का जवाब नहीं मिलता
उत्तर: प्लीज आप अपना सवाल फिर से पोस्ट कर दे, और दिन के समय डाल दे तो आपको जल्दी जवाब मिल जाएगा
अरे दीदी में 5 बार एक ही सवाल पूछ चुकी हूं
कोई जवाब ही नही मिलता
मेरा सवाल है कि मेरे प्राइवेट पार्ट के आस पास के भाग में बहोत दर्द होता है उठती हु तो दर्द बैठती हु तो दर्द लेटती हु तो दर्द आगे भी और पीछे भी मेरी जांघो के जोड़ो में ज्यादा दर्द होता है में तो बहोत दुखी हूं इस दर्द से रोना आता है प्लीज़ कोई इलाज हो तो बताओ।