समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेटी को उलटी और दस्त हो रहें है उसके लाइए कुछ bataye
उत्तर: हेलो डियर पहले आपको यह जानना होगा कि एक आपकी बेबी को उल्टी और दस्त किस वजह से हो रहे हैं मुझे लगता है आप बेबी को ठोस आहार देना शुरू कर दिए हैं और कुछ ऐसे आहार जो बेबी को सूट नहीं कर रहे हैं जिसके कारण बेबी को दस्त और उल्टियां हो रही है उन्हें आप ख्याल करें और बिल्कुल भी बंद कर दें उल्टी और दस्त होने पर आपका बेबी बहुत कमजोर हो जाता है इसलिए आप बेबी को घर पर ओ आर एस घोल बनाकर पिलाएं जिससे बेबी को डिहाइड्रेशन नहीं होगा और बेबी को डॉक्टर के पास ले जाएं
सवाल: मेरे बच्चे को दो डिन से पतले दस्त आ रहें हें और जो खिलाओ उल्टी कर देता हें
उत्तर: हो सकता है आपके बच्चे को डायरिया हुआ हो
बहुत सारा पानी पर लाइए
उसको ओआरएस का देना शुरू कर दीजिए
उसे दही खिलाई है इसमें आप थोड़ा सा काला नमक और थोड़ी हींग का तड़का दे सकती है
गांधीजी उसके अंदर पाली की कोई कमी ना हो उसे निरंतर आप थोड़े थोड़े टाइम में पानी पिलाते रही है
हो सके तो एक बार इसको डॉक्टर को दिखा लीजिए हो सकता है उसको स्टमक इंफेक्शन हुआ हो
सवाल: मेरे बॉडी पर रेड कलर के निशान हो रहें हें वो क्यों होते हैं
उत्तर: हो सकता है ये strech मार्क्स हो आप इन पर बायो ऑयल या नारियल तेल की मालिश किया karo