समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेम इस टाइम मेरे कमर मे बहुत तेज़ दर्द होता hai
उत्तर: हेलो डियर,, aapko 2 week ki pregneci chal rhi hai..प्रेगनेंसी में हार्मोन में बदलाव होने के कारण शरीर की स्थिति में भी बदलाव होता रहता है जिसका प्रभाव हमारे कमर पर पड़ता है जिसे की कमर दर्द होना स्टार्ट हो जाता है |
जब भी आपको कमर में दर्द हो तो आप पीठ के बल ना सो कर बाई करवट लेकर सोएं|
ढीले ढाले आरामदायक कपड़े पहने|
एक ही पोजीशन में लगातार खड़े या बैठे ना रहे |किसी भारी समान को ना उठाएं |हल्के गर्म सरसों तेल से मसाज ले|हल्की वॉक या एक्सरसाइज करें |हाई हील के जूते चप्पल ना पहने |संतुलित आहार व पर्याप्त नींद ले |
टेक केयर~
सवाल: हेलो मैम मैम मे को सातवां महीना चल रहा है और मुझे मेरे प्राइवेट पार्ट में बहुत ज्यादा दर्द होता है सोते टाइम आराम करते टाइम उठते बैठते टाइम यह दर्द मुझे बहुत ज्यादा फील होता है मैं karvat बिल्कुल भी नहीं बदल पाती हूं बहुत ज्यादा मुझे दर्द होता है और चलते फिरते टाइम नहीं होता यह पेन मुझे सिर्फ आराम करते टाइम में सोते वक्त महसूस होता है बहुत ज्यादा होता है
उत्तर: ` हेलो डियर प्राइवेट पार्ट में दर्द होना बहुत ही सामान्य है,जैसे-जैसे बेबी बढ़ता है बैठे व्यक्ति पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है क्योंकि बेबी आप के अंगों के और करीब आने लगता है ऐसे समय में आप एक तरफ letne का प्रयास करें हो सके तो बाई करवट हो kar lete.
सवाल: Mere pairo me bahut tej dard hota h iska kya karan ho sakta h bahut hi jyada tej
उत्तर: Dearit is completly normal, jyada der tak standmat kro..tori tori der m betho....nd aap garam pani se sek kr sakte ho .nahi to pillowko pero k beech m leke tora per fold krke let jao...aram milega ..