Answer: hello dear
आप अपने बेबी को मग्गी जैसी चीजें ना खिलाएं क्योंकि मग्गी बच्चों के पेट में जाकर के आसानी से पचती नहीं है जिसकी वजह से उन्हें पेट में कई समस्याएं हो सकती हैं
aap apne baby ko nimn prakar se khilane ki koshish kare
बच्चे के हाथ में कुछ न कुछ खाने के लिए दें:-
आपको उसके हाथ में कुछ न कुछ खाने के लिए देना चाहिए। जैसे किसी फ्रूट की स्लाइस, बिस्कुट, रोटी का टुकड़ा आदि। ऐसा करने से आपका बच्चा शुरू से ही खुद खाना सीखने लगता है। उसके बाद आप उसके थोड़ा बड़ा होने पर प्लेट में खाना खाना सीखाएं ऐसा करने से आपको शुरुआत से ही आसानी रहेगी। साथ ही ध्यान रखें की आप जो भी चीज बच्चे को खाने को दे जिसे बच्चा आसानी से खा लें, और यह भी ध्यान रखें की बच्चा धीरे धीरे खाये एक दम से सब कुछ मुँह में न लें।
बच्चे के साथ बैठकर अपनी प्लेट में भी खाना लगाएं:-
आप भी अपने बच्चे के साथ बैठकर खाना खाएं। और बच्चे को छोटी छोटी बाइट बनाकर दें और कहें की जैसे में खा रही हूँ वैसे खाओ। बच्चें देखकर बहुत जल्दी सीखते हैं। और देखिएगा ये ट्रिक आपके जरूर काम आएगी और धीरे धीरे आपके बच्चे खुद खाना खाने लग जाएंगे। ऐसा करने से आपको जरूर फायदा मिलेगा, और आपकी इस परेशानी का हल भी हो जाएगा।
कार्टून वाले बर्तन लाएं:-
आज कल मार्किट में बच्चों को खुश करने के लिए तरह तरह के खिलौनों के साथ तरह तरह के बर्तन भी आते हैं। जिन्हे देखकर बच्चे बहुत खुश होते है आप उनकी मदद से भी अपने बच्चों को खाना खाने की आदत सीखा सकती हैं। आप उन्ही में फ्रूट, खाना, पानी आदि दें फिर देखिये आपका बच्चा खुश भी हो जाएगा और खुद खाना खाना भी सीख जाएगा।
दूसरे बच्चों के साथ खिलाएं:-
यदि आपके घर में और बच्चे हैं तो आप सभी को इक्कठा बिठाकर खिलाएं। और सभी बच्चे अपने आप खाएंगे तो आपका बच्चा भी उन्हें देखकर खुद खाने की कोशिश करेगा। इससे आपके बच्चे को धीरे धीरे आदत हो जाएगी और वो खुद खाना शुरू कर देगा। साथ ही आप उन्हें अच्छे से खाना खाने का तरीके भी सीखाएं।
Answer: बचो को ज़्यादा फ़ास्ट फ़ूड नही देना चहीय ...आप अपने बेबी के भोजन में खास ध्यान दीजिए ।आप उनके लिए रोज़ नयी नयी चीजें बनाकर खिलाएं ।।
बेबी को वेजिटेबल खिचडी,उपमा,इडलि,डोसा,दलिया,फ्रुइट्स की प्यूरी ,पुड्डिंग्स ये सब बना कर कजिले।
खाने में देसी घी मिलाकर खिलाएं.
प्रोटीन युक्त भोजन खिलाएं आप उन्ह एग भी खिला सकती है।
उन्हें दही खिलाएं केला मैश करके दे.
2se3बादाम को रात में पानी में भिगोकर सुबह उसके छिलके निकलकर पीस कर बच्चे को दे आपको जरूर फायदा होगा
आप बच्चे को अवोकदो, चीकू,आम,कद्दू, हरा मटर, ग्राइंड करकें pyuri बनाकर भी खिला सकती है .