समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेबी को सर्दी खासी ऑर बुखार है क्या करु
उत्तर: बच्चे की सर्दी को ठीक करने के लिए आपको भी अपना ध्यान रखना होगा जब तक बच्चे की सर्दी ठीक नहीं हो जाती तब तक आप को उबला हुआ पानी ही पीना है तथा कोई भी ठंडी चीजें आपको नहीं खानी है क्योंकि आप जो कुछ भी खाते हैं उसका सीधा असर बच्चे पर होता है तीखा मिर्च मसाले वाला कुछ भी नहीं खाना है इस प्रकार का जो बच्चे को नुकसान करें इसके साथ-साथ कुछ घरेलू उपाय हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं यह बहुत ही कारगर उपाय हैं
एक कप सरसो के तेल में अजवाइन और लहसुन की दस कलियां लेकर उसे पकाए, थोड़ा ठंडा होने पर उससे बच्चे की मालिश करे। सरसों के तेल, लहसुन और अजवाइन में कीटाणु-रोधक और विषाणु-रोधक गुण होते हैं। यह आपके बच्चे को काफी मात्रा में आराम प्रदान करने में सहायता करता है।
सहजन की कोमल हरी पत्तियों को तोड़ें। एक मोटी पेनी वाली कढ़ाई में १/२ कप नारियल तेल गर्म करें और उसमें मुट्ठीभर सहजन की पत्तियां डालें। पत्ते सूख जाने के बाद, आप कढ़ाई को आंच से हटा सकती हैं। सर्दी, खांसी और कफ जमा होने पर इस तेल को अपने बच्चे के बालों के तेल के रूप में प्रयोग करें।
बच्चे को मौसम के अनुसार कपड़े पहनाएं।
सवाल: मेरे बेबी कों सर्दी खासी बुखार हो गया h
उत्तर: हेलो . आप अपने बेबी को sham se jab bhi pani pilaye गुनगुन pani पिलाएं ... कोई भि फ्रूट्स शाम के समय ना दें .. मेरी बेबी को भी येही प्रॉब्लम थी . ये kai बार एलर्जी के करन भी होती है . आप के घर के आस पास कोई पेड़ हो तो उसे आने वाले kai तरह के छोटे छोटे कण ,dhul dust k kand हवा के sath उड़ कर आते है और साँस के माध्यम से बॉडी के अन्दर प्रवेश कर jate है . और एलर्जी शुरु हो जाती है . आप बेबी को थोड़ा रिलीफ dene के लिये कुछ टिप्स यूज़ कर सकती है . बेबी के छाती ,pero or hatho k talu par और पीठ पर सरसों के तेल मे 2 से 3 लहसुन की कलियां डालकर गर्म कर के लगायें .. तुलसी के पत्तों के रस को हनी के साथ भि दें .. बेबी के रूम को थोड़ा गर्म रखें .. ऑर साँस लेने मे जयदा तकलीफ़ हो टु डॉक्टर को dekha दे ..
आप घबराये नही बेबी को बुखार होने पर बेबी के सर पर गीली पट्टी रखें .. और मुलायम कपडे ही पहनाये। और यदि आपका शिशु सो रहा हो तो आप जरुरत पड़ने पर हल्का ब्लैंकेट भी डाल सकते हो।
पैरो को मसाज करने से आपके शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहता है।अपने शिशु के पैरो के निचले भाग पर गर्म जैतून के तेल से मालिश करे।
कम की उम्र के शिशुओ के लिए तुलसी लाभदायक साबित हो सकती है। इससे शरीर का तापमान भी कम होता है। यह नेचुरल एंटीबायोटिक और इम्यून बूस्टर का काम करती है। एक मुट्ठी तुलसी को 2 कप पानी में उबाले। उबालने के बाद उसमे थोड़ी सी शक्कर डाले और अपने शिशु को दिन में कुछ समय जरूर दे..or bukhar phir bhi kam na ho to docter ki salah se peracitamol de sakti hai...ok...dear take care your baby...
सवाल: मेरे बेबी कों सर्दी ऑर खासी हो गया है क्या करु प्लीज बताओ
उत्तर: उत्तर: हेलो डियर, सबसे पहले तो मैं आपको ही सजेस्ट करुंगी क्या आप कभी भी अभी बहुत छोटा है जितना हो सके आप उसे ब्रेस्टफीड कराइए मां के दूध में सभी पोषक तत्व होते हैं जो की बेबी की बॉडी को हाइड्रेट करता है प्लस आपके ब्रेस्ट मिल्क के थ्रू बेबी की बॉडी को गर्माहट मिलेगी जिससे उसको कफ और कोल्ड में राहत मिलेगी इसके अलावा मैं कुछ होम रेमेडीज ही बता रही हूं बच्चे का कोल्ड ठीक होगा.
दो लहसुन खिले हुए और 1 टीस्पून अजवाइन ले लीजिए उसको आपको थोड़ा सा सौतें करना है कढ़ाई में कर लीजिए या फिर तवे में जब थोड़ा सा रोस्ट हो जाए तो उसको उस साफ कॉटन के कपड़े में बांध के 1 पाउच बनाकर अपने बच्चे से थोड़ी सी दूरी पर रखना है के बहुत नजदीक ना रखे और बहुत दूर भी ना रखें इसका जो अरोमा है बच्चे का कोड और कब ठीक करने का काम करेगा, अब बच्चे की छाती पर थोड़ा सा मस्टर्ड ऑयल गर्म करके उसमें रॉक सॉल्ट मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करिए इससे भी बच्चे का कोल्ड और कफ ठीक होगा, क्योंकि यह भी बच्चे को इंस्टेंट कफ कंजेशन से रिलीज दिलाएगा बच्चे को माइल्ड स्टीम भी देनी है आपको इसके लिए आप एक छोटे से बर्तन में पानी को बॉयल करें उसमें थोड़ा सा साल्ट डालें थोड़ी अजवायन डालें और बच्चे की थोड़ी दूरी पर उस भगाने को रखते हैं अपने बेबी को लेकर के दूर से उस स्टीम को बेबी
को दें ध्यान रखें कभी भी तुरंत नहा कर आने के बाद बच्चे को ब्रेस्टफीड ना कराएं इससे बच्चे को कोल्ड हो सकता है गीले बाल हो तो बच्चों को ब्रेस्टफीड ना कराएं हमेशा अपने बालों को सुखाकर ही ब्रेस्टफीड कराएं यह रेमेडीज ट्राई करिए