सवाल: मेरे बेबी आज बहुत खासी कर रहा है क्या karu
उत्तर: सर्दी और जुकाम होने पे माँ पाने बच्चे को स्तनपान कराएं,
दिन में जितनी बार स्तनपान करा सकती हैं,
अजवाइन के सूखे दाने को तवे पे भून लीजिये,
अब एक सूती के रूमाल में इसे बांध के एक पोटली बना लीजिये, यह पोटली जब हल्का गरम रहे, उसी वक्त इससे बेबी की छाती, पीठ, पैर के तलुए, और हाटों की हटेलियोँ पे घिसिये. इससे सर्दी और जुकाम में आराम पहुंचेगा
लहसून के कुछ फाकों को सरसों के तेल में भून लीजिये,इस तेल को बेबी की गर्दन, छाती, पीठ और पैर के तलुओं पे लगाइये
एक चम्मच सेंधा नमक में गरम सरसों का तेल मिलके इस मिश्रण से बेबी की छाती और पीठ पे मालिश करें
मालिश वाले तेल में कुछ तुलसी के पत्तों को डाल सकती हैं। तुलसी वाला मालिश का तेल त्यार करने के लिया आप तीन चम्मच नारियल का तेल ले लीजिये, नारियल के तेल को गरम कीजिये,अब इसमें तुलसी के पत्तों को कुचल कर तेल में मिलाइये.
इस तरह से कुचलने से तुलसी के पत्तों का अर्क नारियल के तेल में मिल जायेगा.नारियल का तेल तुलसी के पत्तों के सरे उपयोगी गुणों को सोख लेगा
नरम कपडे या स्पंज का उपयोग कर बच्चे के कुछ भाग जैसे बगल, पैर और हाथो को भी पोछ सकते हो, इससे बच्चे ke शरीर का तापमान भी कम होगा
यदि आप फैन चला रहे हो तो ध्यान रहे की इसे धीमी स्पीड पर ही चलाये, ध्यान रहे की आपका बच्चे सीधे पंखे के निचे ना सोया हो.
नरम कपडे को पानी में भिगोकर ठंड़ी पट्टी बच्चे के सिर पर रख, पट्टी पूरी तरह से सुख जाये तब समझ जाये की पट्टी ने बुखार सोख लिया है और इससे शरीर का तापमान भी कम होता है.
सवाल: मेरे बेबी को बहुत हिचकी आ रही है क्या karu
उत्तर: हैलो डियर-दूध पिने के दौरान बच्चा अक्सर ढेर सारा हवा भी दूध के साथ निगल जाता है। और उसे हिचकी आने लगती है। एक ही बार में बहुत सारा दूध ना पिलाए बल्कि उसे थोड़ी थोड़ी देर में दूध पिलाते रहे।बच्चे को दूध पिलाने के बाद डकार जरूर दिलाएं।
बच्चे को दूध पिलाने के बाद उसे 15 से 20 मिनट गोद में लेकर उसके पीठ को सहलाएं जिससे दूध पेट में उतर जाएगा
बच्चे को अगर बहुत ही ज्यादा हिचकी आ रही है तो आप उसे डॉक्टर को जरूर दिखा ले।
सवाल: मेरे बच्चे को गेस बहुत बनती हें क्या करू
उत्तर: हेलो डियर आपके बेबी को अगर गैस बनती है तो आप कुछ इस तरह से ठीक कर सकती है
आप अपने बेबी के पेट के आस पास हींग का लेप लगा दे
और जब भी आप अपने बेबी की मालिश करे तो आप बेबी के पैरो को साइकिल की तरह चलाये इससे भी आपके बेबी का गैस ठीक हो जाएगी
आप अपने बेबी को जब भी दूध पिलाये तो कंधे पर 20 मिनट तक के लिए बेबी के पीठ को थपथपाए और डकार ज़रूर लगवा दे इससे आपके बेबी को गैस नही बनेगी और आपके बेबी को आराम रहेगा