समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बेबी को पीलिया हुआ है क्या करु
उत्तर: हेल्लो डीयर
अगर बेबी को पीलिया हल्का है तो टेंशन की बात नहीं है। थोड़ा बहुत पीलिया सभी बेबी को जन्म से होता है और कुछ समय बाद चला जाता है। और यह एक हेल्थी बेबी की निशानी होती है। मां को चाहिए कि बेबी को ज्यादा से ज्यादा ब्रेस्ट फीड कराए और जॉन्डिस वाले बच्चे दूसरे बच्चों की तुलना में ज्यादा सोते हैं इसलिए जगाकर बेबी को फीड कराइए। आपको अपनी डाइट में सिर्फ तला-भुना और मसालेदार चीजों को नहीं खाना है। बाकी पानी फ़िल्टर किया हुआ पिए उबालकर छानकर पीये क्योंकि पानी से सबसे ज्यादा दिक्कत हो सकती है। और कुछ भी परहेज करने की कोई खास आवश्यकता नहीं है।
सवाल: मेरे बेबी को पीलिया हुआ है ओ जल्दी rekavari हो जायें esakeliyr क्या करु
उत्तर: हेलो डियर अगर आपकी बेबी को पीलिया हुआ है तो जो भी डॉक्टर ने मेडिकेशन दे रखा है उसको नियमित रूप से देती रही है और आप ध्यान दीजिए आप कुछ भी पीली चीजें ना खाएं और बच्चे को सुबह सुबह की धूप में कम से कम आधा पौन घंटा जरूर लेकर के बैठिए ताकि बच्चे का पीलिया ठीक हो
सवाल: मेरे बेबी को पीलिया है हलका सा वो अभी 12 दिन का है मै क्या करु कुछ उपाय btaye
उत्तर: subha को sun की roshani मि 10 मिनट badhae paka स्की thik hoga