समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैडम जी यह जो सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी आशाएं टीका लगाती है वह टीका कब लगवाना चाहिए कितने मंथ बाद प्लीज मैम कृपा करके बताइए ना
उत्तर: हेलो डियर , आपको अपनी प्रेग्नेन्सी में दो टीके लगते है जो कि टेटनस टॉक्साइड का टीका होता है जिसमे पहला टीका प्रेग्नेंसीय के दूसरी तिमाही के समय मे लगता है पहला टीका टी.टी. 1 और दुसरा टीका टी.टी. 2 का होता है पहले टीका लगने के बाद दुसरा टीके में चार सप्ताह के बाद ज़रूरी लगवाना चाहिए , ये टीका माँ और होने वाले बेबी के टेटनस से बचाने के लिए लगवाया जाता है जो की बहुत ही ज़रूरी होता है , अगर पहला बेबी में 3 साल के भीतर दूसरी प्रेग्नेंसीय रहती है तो एक टिटनेस का एक टीका लगता है , और अगर 3 साल के बाद प्रेग्नेंसीय होती हैं तो दो टिटनेस के टीके लगते हैं ।
सवाल: मैडम जी मेरे लड़का का 17 दिन हो चुका है नाभि पर कौन सा तेल लगाना है और कान में कौन सा तेल डालना है
उत्तर: हेलो डियर आपका बेबी अभी बहुत छोटा है इसलिए आप उसके कानों में या नाभी पर किसी भी प्रकार का तेल ना डालें इससे उसे इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है अगर उसकी नाभि नहीं सुखी है तो आप डॉक्टर की सलाह लेकर उस पर लगाने के लिए कोई लोशन मांग सकती है लेकिन खुद के मन से उसकी नाभि पर या कानों में कुछ भी ना डालें। बच्चों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है इसलिए उन पर कुछ भी लगाने से पहले बहुत सोच समझ कर लगाना होता है नहीं तो उन्हें इंफेक्शन हो सकता है।
सवाल: हेलो डॉक्टर सरकारी अल्ट्रासाउंड या प्राइवेट अल्ट्रासाउंड दोनों में बेस्ट अल्ट्रासाउंड कौन सा होता है
उत्तर: दोनों सॉन्ग बहुत अच्छे हैं आप अच्छी जगह देखकर कहीं पर भी अल्ट्रासाउंड करवा सकती हैं आपको सभी जगह पर सही रिजल्ट मिलेंगे , यह पूरी तरह से आप पर डिपेंड करता है कि आपको अल्ट्रासाउंड कहां करवाना है ।