समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बच्चे को जुकाम हो गया है वो बहुत रो रहा है मै क्या करु
उत्तर: हेलो डियर आप नीचे दी गई रेमेडी को फॉलो करें :-
-कप सरसों के तेल में अचवाइन और लहसुन की 10 कलियां लेकर उसे पकाएं, थोड़ा ठंडा होने पर उससे बच्चे की मालिश करें। इससे बच्चे को काफी राहत मिलेगी। दरअसल सरसों के तेल, लहसुन और अजवाइन में कीटाणु रोधक और विषाणु रोधक गुण होते हैं। इसके अलावा आप सरसों के तेल में जायफल भी डाल सकती हैं। जायफल गर्म होता है, ऐसे में इसके मिश्रण वाले तेल से हुई मालिश से जुकाम खत्म होगा।
जितना ज्यादा आप अपने बच्चे को अपना दूध देंगे बच्चा उतनी जल्दी ठीक होगा बाकी आप कोई भी ठंडा काम जैसे कि कपड़े धोना बर्तन धोना या नहाकर एकदम से दूध ना पीना है इससे बच्चे को सर्दी हो सकती है और अपने आपको और बेबी को अच्छे से कवर करके रखें ताकि बच्चे को ठंड से राहत मिल सके आप गर्म चीजों का ज्यादा सेवन करें ताकि बच्चे को आपके दूध से सर्दी में राहत मिल सके इसके अलावा एक तवा या भारी तली वाले बर्तन पर अजवाइन के 2 बड़े चम्मच ले और उन्हे कम आँच पर भुन लें| एक साफ मलमल अथवा कॉटेन के कपड़े में भुना हुआ अजवाइन डालकर एक पोटली बना ले। इस पोटली से अपने बच्चे की छाती पर सेक करें| यह सिकाई से सांस चलने और श्वास-कष्ट में तुरंत राहत मिलती है। यह सर्दी अथवा बंद नाक खोलने में भी बहुत लाभदायक है| कृपया पहेले खुद पर पोटली लगा कर सुनिश्चित करें कि पोटली ज़्यादा गर्म नही है, इस के बाद अपने बच्चे पर इसका इस्तेमाल करे.
सवाल: मेरे बेबी को piliya हो गया है मै क्या करु वो 1 week का है
उत्तर: हेलों
आप परेशान ना हो बेबी का बिलिरुबिन ज़्यादा होने पर बेबी को जोइन्दिस हो जाता है जो कि लगभग सभी बच्चे को होता है आप घबराये नही ये bado को होने वाले पीलिया जैसे नही होता है बच्चे के बॉडी में एक्स्ट्रा रेड ब्लड सेल्स होती है जिसे बॉडी बर्थ के बाद तेजी से कम करती है . लेकिन बॉडी से उसका इज प्रोसेस से निकालने वाला बिलिरुबिन उतनी तेजी से बहार नही हो पाता . और बॉडी येल्लो कलर की दिखने लगती है . ये कुछ समय मेन ठीक हो जाता है इसका सिम्पल सा इलाज है कि कुछ दिनों तक दिन में चार बार 15 मिनिट तक धुप दिखाना काफी होता है। किसी इलाज की जरुरत नहीं पड़ती और धुप दिखने भर से पीलिया ठीक हो जाती है। धुप दिखाने के लिए बच्चे को सीधे धुप में न रखें। यें और डॉक्टर बच्चे को कुछ समय के लिए बच्चे को ब्लू लाइट में रखते है जीस्से भी बच्चे का पीलिया ठीक होता है वैसे ये पीलिया 10 दिन में अपने आप भी ठीक हो जाता है.पीलिया में बच्चे को लगातार स्तनपान कराते रहना चाहिए या formula milk देते रहना चाहिए। इससे मल मूत्र के जरिये शरीर से बिलीरुबिन निकाल जायेगा।
आपका बेबी 1 वीक का है .
सवाल: मेरे बेबी को जुकाम हो गया ह क्या दू उसे वो 12 महीने का ह
उत्तर: आपके बेबी को अगर अक्सर जुखाम हो जाता है तो आप सरसो के तेल में थोड़ा अजवायन और एक जवा लहसुन डाल कर धीमे आंच पर पका दे जब तेल ठंडा ही जाए तब इसी तेल से बेबी के हाथ पैर के तलुए पे तेल से मालिश करे और फिर बॉडी पर मालिश करे इससे आपके बेबी के जुखाम में बहुत आराम मिलेगा आपके बेबी को अगर अक्सर जुखाम हो जाता है तो आप अपने बेबी को सप्ताह में 3 से 4 बार ही गुनगुने पानी से नहलाये , आप अपने बेबी को मौसम के अनुकूल कपड़े पहनाये, जुखाम होने पर आप कुछ सहजन ली पत्तियों को तोड़कर नारियल के तेल मे पका दे जब पत्तियां सुख जाए अब आप इस तेल को ठंडा करके बेबी के सर पे लगा के मालिश कर दे और बॉडी में भी लगा दे इससे आपके बेबी का जुखाम ठीक हो जाएगा