समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mere leg me sujan ho gai h ky karu
उत्तर: हेलो डियर अकसर प्रेग्नेन्सी में पैर में सुजन हो जाते है ऐसे में कुछ उपायो के द्वारा आप सुजन कम कर सकती है
अदिक से अदिक पानी पीएं इस अवस्था मे आप जितना अधिक पानी पिएगी उतना ही कम पानी आपका शरीर पतिधारित करेगा नियमित व्यायाम कारें जैसे चलना घूमना ऑर तऐरना सन्तुलित आहार लें ऑर नमक का कम से कम उपयोग करें नमकीन चिप्स ये सब पैकेट वाली चीज़ें ना खाएँ मलीस करवाएं पैरो की ऑर एक ही स्थिति में जादा देर खेड़े ना रहें सरीर को आराम दें जादा काम ना करें
सवाल: मेरे निपाल में कट lg गया ही जिस के कारण मुझे बेबी को फीड कराते टाइम बहुत पेन होता ही में कय करूँ प्लीज बताएं
उत्तर: बेबी को दूध पिलाने से पहले गर्म पानी से स्तन की सीकाई किजिए ।बेबी को दूध पिलाने से पहले गर्म पानी से इसे धोये और धोने के बाद पहले गायनी द्वारा सुझाए गए किसी भी मलहम को लगाये। या आप निपल्स पर गर्म देसी घी लगा सकती हैं। यह आपके निप्पल को नरम कर देगा। इसे उसी दिन लगाये, आपको आराम्ं मिलेगा। प्लीज अपने बच्चे को दूध पिलाने से पहले किसी भी क्रीम या घी को हटाना ना भूलिए ।
सवाल: हेलो मैम में जब अपने बेबी को फीड कराती हूँ to निप्पल्स में बहुत पेन होता ह और नहाने के टाइम भी निप्पल्स में बहुत पेन होता की करूँ जिसे पेन ना हो..
उत्तर: हेलो डियर ब्रेस्टफीड मदर को इस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है . आप निप्पल पर अपना ही मिल्क से मसाज कीजिये क्योंकि ब्रेस्टमिल्क मैं एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है . फीड क्या बाद निप्पल को एयर ड्राई हनी दीजिए . नर्सिंग पैड्स टाइम टाइम पर चेंज करती रहिए आप . नर्सिंग ब्रा वियर करिये आप.लनोलीन क्रीम निप्पल पर लगाए.