समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बचे के दाँत नही आयें
उत्तर: बच्चों में कैल्शियम की कमी होने की वजह से उनके दांत जल्दी नहीं आते हैं और कभी-कभी उनके शरीर में कुछ nutrition की कमी हो जाती है जिसकी वजह से daat आने में बहुत लेट होते हैं लेकिन ज्यादातर 4 से 6 महीने में बच्चे के एक दांत आ जाना चाहिए।
अगर बच्चे का दांत 13 महीने में भी नहीं आता है तो इस दौरान हमें डॉक्टर की सलाह की जरूरत होती है क्योंकि ऐसे में बच्चों को डॉक्टर के इलाज की जरूरत होती है।
ज्यादा अच्छा होगा कि आप 12 महीने तक इंतजार करें अगर 12 महीने के बाद भी बच्चे के दांत नहीं आते हैं तो आप एक बार डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं और हो सके तो आप बच्चों के खाने में सभी प्रकार के न्यूट्रीशन को शामिल करें और कैल्शियम की मात्रा अधिक से अधिक दें|
सवाल: मेरे बेबी के दाँत नही आयें सारे बो20 मंथ्स ओल्ड हा ओन्ली 4 दाँत हे
उत्तर: ये जरुरी नहीं कि सब बच्चे का विकास एक जैसे नहीं hota
इस्लिये कभी कभी बच्चो का लेट से दाथ आना कोई परेशानी नहीं होटा
ये इसलिए होता हैं कभी कभी ये अनुवंसकिकता पर निर्भर करता है
या फिर हो सकता हैं कि आपके बच्चे के खाने में पोषक तत्वों कि कमी हो
या फिर उसे भरपूर मात्रा में विटामिन डी aur calcium नहीं मिल रह ho
agarआपके बच्चे के दाथ १३ महीने में भी नहीं निकले तो डॉक्टर्स को बताये
सवाल: hello mere बेबी के दाँत अभी तक नही आयें क्या करु
उत्तर: हेलो दिया, आपके बेबी के अगर अभी तक दांत नही आये हैं तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो सभी बच्चो के हार्मोन अलग अलग होते हैं , किसी किसी बेबी के दांत जल्दी तो किसी किसी बेबी के दांत देर में आते हैं क्योंकि सभी बेबी के हार्मोन अलग अलग होते हैं इसलिए आप बिलकुल भी चिंता न करे , बेबी के दांत लगभग 2 से लेकर 5 साल तक पूरे आ जाते है ।