समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर मेरा वेट नहीं बढ़ रहा बल्कि kam हो रहा है इससे बेबी को to कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ?
उत्तर: हेलो डियर शुरुआती प्रेगनेंसी में बहुत ज्यादा हारमोंस बदलाव रहता है जिसके कारण कुछ खाने का मन नहीं करता है और इसी वजह से किसी किसी का कभी कभी वेट भी कम हो जाता है पर भी चौथे महीने के बाद से बहुत इंप्रूवमेंट मिलती है आपका खाने पीने का मन भी करेगा और आप को उल्टियां कुछ भी नहीं होगा या फिर कम होगा आप यह चीज खुद नोटिस करेंगे आपका वेट बढ़ सके इसके लिए आप बहुत हेल्थी डाइट लें हर 2 घंटे बाद थोड़ा थोड़ा करके खाना खाएं हरी सब्जियां ताजे फल सभी तरह की दालें दूध दही पनीर आदि अपनी डाइट में शामिल करें और बिल्कुल चिंता मुक्त रहें अच्छे से इंजॉय करें बिल्कुल वैसा करें धीरे-धीरे बढ़ जाएगा
सवाल: मेरे बेबी का वेट gain नहीं हो रहा h... बहुत कमजोर दिखता h.... क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर आपका बच्चा अभी सिर्फ 1 महीने का है और आपने कहा कि वह वेट गेन नहीं कर रहा है तो जन्म के बाद पहले महीने में बच्चे का वजन बहुत तेजी से नहीं बढ़ता है इसलिए आपको टेंशन नहीं लेना चाहिए आपको हर 2 घंटे पर बच्चे को दूध पिलाना चाहिए और दिन में तीन से चार बार मालिश करनी चाहिए दूसरे महीने से बच्चे का वजन बढ़ना शुरू होता है और लगभग 5 महीने बाद बच्चे का वजन जन्म के समय के वजन से 2 गुना हो जाता है इसलिए आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए अपने बच्चे को हर 2 घंटे पर दूध पिलाई है मालिश कीजिए इसलिए आपके बच्चे का वजन अच्छे तरीके से बढ़ेगा
सवाल: hi mere baby ka weight gain nhi ho rha kya kru plz suggest me
उत्तर: हेलो
आप बच्चे का वेट और हाइट बढ़ाने के लिए बच्चे को यह सब चीजें खिलाएं
ड्राई फ्रूट्स में किसमिस बादाम अखरोट काजू
मलाई युक्त दूध चीज पीनट बटर
सोया दूध दही श्रीखंड
दही चावल कढ़ी चावल चीज पनीर चीकू आलू पास्ता केला पपीता शकरकंद उड़द दाल छोले राजमा बींस मूंग दाल तुवर दाल चावल
अंडा मछली मीट पाया सूप
टोफू रागी घी बटर
बच्चों के खाने के पदार्थ को ऑलिव ऑयल में पकाने से बच्चों के वजन बढ़ने में और और ऊंचाई बढ़ाने में मददगार होता है
जी मुझे दूध अच्छी तर से ata है और मेरी बेबी बाथरूम भी बहुत करती है