समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेटे को सुखी खाँसी हो गाई है क्या करू
उत्तर: 🙏
बच्चे को सूखी खांसी होने पर उसका स्तनपान जारी रखें
बाथरूम में जाकर उसे गर्म पानी चालू कर के बच्चे को भाप दिलाएं
आपका बच्चा 1 साल से ऊपर का है तो आप उसे हल्दी वाला दूध दे सकते हैं जिससे गले में होने वाले दर्द से बच्चे को आराम मिलेगा
जीरा पानी उबालकर ठंडा कर ले और बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर में एक एक दो दो चम्मच देती रहे इससे भी बच्चे को खांसी से आराम मिलेगा
आप खांसी से परेशान बच्चे को शहद में दालचीनी पाउडर मिलाकर दें इससे बच्चे को आराम मिलेगा
बच्चे को सुलाते समय बच्चे का सिर थोड़ा ऊपर रखे जिससे बच्चे को सर्दी खांसी होने पर परेशानी नहीं होगी
बच्चे को कोई भी दवाई बिना डाक्टरी सलाह के न दें
Take care💐
सवाल: मेरे बच्चे को जुखाम हो गया है कृपया कुछ घरेलू उपाय बताये 5 मंथ का है
उत्तर: आपके बेबी को अगर जुखाम हुआ है तो ऐसे में आप अपने बेबी को सरसों के तेल में अजवाइन , लहसुन डाल कर तेल पकाए और ठंडा होने पर उस तेल से मॉलिश करे , बेबी के हाथ और पैर के नाखूनों में हींग का लेप लगाएं इससे अच्छे से सर्दी खिंच लेगा , अजवाइन को तवे पर सेक कर कॉटन कपड़े में अजवाइन baadh कर पोटली बना कर बेबी को सुघाये इससे भी बेबी को राहत मिलेगी , बेबी के अच्छे से कपड़े पहना कर रखे , गैप करके नहलाये जुखाम होने पर ।
सवाल: हेलो मैम मेरे बेटे को कब हो गया है कुछ उपाय बताएं
उत्तर: इस समय बच्चे के पेट के हल्के हाथों से मालिश करें नहाते समय थोड़ी देर गुनगुने पानी में बच्चे को बैठा कर रखें गुनगुना पानी बच्चे को पीने को दे फल सब्जियां जैसी चीजें बच्चे को खाने को दें