समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बेटे को सर्दी हो गई है मैं क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर
बेबी को आमतौर पर सर्दी हो ही जाती है आप बेबी को पुरी बाजू के कपड़े पहनाये और बेबी की साफ़ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखे ।बेबी के कमरे का तापमान नॉर्मल रखिये।बेबी की सर्दी को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती है----
@सरसों के उबलते तेल में लहसुन और लौंग डालें और इस तेल तो कोल्द करके बेबी की छाती पर लगाने से भी खांसी मे आराम मिलता है।
@पैन पर कुछ अजवायन के बीज भूनें और इसे साफ सूती कपड़े पर रख दें, और पोटली की तरह से बना लें। इससे बच्चे की छाती, पैरो के तलवो, हथेली और पीठ पर सीकाई किजिए।
#अपने बच्चे के पैरों के तलवो मे विक्स रगड़ें और सूती या ऊनी मोजे पहनाए।
सवाल: मेरे बेटे को खांसी हो गई है मैं क्या करूं प्लीज हेल्प मी
उत्तर: हेलो डियर मौसम ठण्डा होने के कारण बेबी को सर्दी बहुत जल्द लग जाती है क्यू कि छोटे बच्चों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिस के कारण उनको खासी कफ़ बुखार बहुत जल्द हो जाता है इस से बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती है ~ 1) बेबी को गरम कपड़े पहना कर रखें | 2) कमरे को गरम रखें | 3) बेबी को 20 मिनट की धूप अवश्य दें | 4) ठण्डी हवाओं से बचा कर रखें | 5) घी मे सेन्धा नमक मिक्स कर के बेबी के सीने पीठ और पसलियों मे लगायें | 6)सरसों के तेल मे 1 चम्मच अजवाइन लहसुन की कलियां डाल कर गरम करें ठण्डा होने पर छान कर रख लें और इस ऑयल से बेबी की मालिश करें |
सवाल: मेरे बेटे को खांसी हो गई है क्या करूं
उत्तर: हेलो डियर आपने कहा कि आपके बेटे को फांसी हो गई है और आपका बच्चा 3 महीने का है तो उसके लिए आप उसको सरसों के तेल में थोड़ी सी अजवाइन और पांच से छह कलियां लहसुन की डालकर उबाल लीजिए इसके बाद आप उसको गुनगुने तेल से उसके सीने पर और पैर के तलवों पर मालिश कीजिए इससे उसको खांसी में आराम होगा इसके अलावा आप खड़ी हल्दी को तवे पर भून लीजिए और उसको पत्थर पर घिसकर लेप बनाइए उसको बच्चे के सीने पर और पैर के तलवों पर लगाई इससे उसको सर्दी खांसी में जल्दी आराम मिल जाएगा