Question: मेरे बेटे की उम्र 8 माह 13 दिन है। बेटे की लम्बाई कम है और वजन 8 किग्रा से कुछ कम है। मैं अपने बेटे की ग्रोथ को कैसे बढा सकती हूं? सुझाव दें।
सवाल: मेरे पैरों में बायट आता है मैं 6 माह की गर्भवती हूं क्या करूं सुझाव दें
उत्तर: हेलो डियर अगर आपके पैरों में इसी प्रकार का दर्द होता है तो ऐसे में प्रेगनेंसी में होता है ऐसा बेबी का भार अधिक होने की वजह से होता है, प्रेग्नेंसीय में आपका वेट जैसे जैसे बढ़ता है वैसे वैसे बॉडी का भार पैरो पर आने की वजह से भी पैरो में दर्द होने लगता है ऐसे में सास लेने में भी परेशानी होती है ऐसा होना नार्मल बात है , आप अपने पैरों की सरसो के तेल से मालिश करे आपको आराम मिलेगा आप अपने पैरों को गुनगुने पानी मे नमक डालकर धो दे इससे भी आपके पैरों का दर्द कम हो जाएगा , ज्यादा हाई हील सैंडिल न पहनें क्योंकि इससे आपके पैरों में और भी दर्द हो सकता हैं , आप अपने पैरो की एक्सरसाइज करें पैर दर्द में बहुत लाभ होगा ।
सवाल:मेरे बेटे की एज 4 महीने 3 सप्ताहिक हे उसका वजन 8 किलो है क्या मैं अपने बच्चे को ऊपर से फूट देना चालू कर सकती हूं
उत्तर: नहीं आप अभी बच्चे को बाहर का कुछ भी खाने को ना दे बच्चे को 6 महीने का होने दे उसके बाद ही आप उसकी विनिंग स्टार्ट करें क्योंकि यह बच्चे के लिए इस समय मां का दूध ही सर्वोत्तम है आप उसे अपना दूध पिलाएं इससे ही बच्चे का डेवलपमेंट होगा उसका ब्रेन डेवलपमेंट होगा उसकी बॉडी में डेवलपमेंट होगा 6 महीने के बाद आप उसे कुछ भी बाहर का फूड इंट्रोड्यूस करें
उत्तर: जब तक आपका बेबी सिक्स मंथ का ना हो जाए उसे कोई भी बाहर की चीज है सॉलि़ड फूड खाने के लिए बिल्कुल भी ना दें यहां तक पानी भी नहीं 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ आप अपना ही दूध पिलाएं सिक्स मंथ के बाद आप बच्चे को घर का बना हुआ या बाहर का दोनों सेरेलैक दे सकती है