समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बच्चे को ज्वाइंडिस हो गया है क्या करें
उत्तर: हेलो
नवजात बच्चे में पीलिया बिलुरुबिन की मात्रा बढ़ने से हो जाता है और यह एक सामान्य बात है। यह पीलिया एक-दो दिन में अपने आप ठीक भी हो जाता है।
बच्चे को जब भी पीलिया हो तो मां को उसे अपना दूध पिलाते रहना चाहिए। पीलिया होने पर बच्चे दूध नहीं पीते। फिर भी बच्चे को थोड़ी थोड़ी देर में पिलाते रहे । बच्चा जितना आपका दूध पिएगा वह उतना ही जल्दी ठीक होगा।
आपके कुछ खाने या ना खाने का असर बच्चे पर नहीं पड़ेगा।
आप बस अच्छे से खाइए क्योंकि आप खाएंगे तो दूध ज्यादा बनेगा बच्चा दूध पिएगा और जितना सुसु करेगा उसका पीलिया उतना ही जल्दी ठीक होगा बच्चे के शरीर में पानी की कमी भी नहीं होगी।
सवाल: मेरे बच्चे को चिकन पॉक्स हो गया है क्या करें
उत्तर: हेलो डियर
अगर आप के बेबी को चिकन पॉक्स हो गया है तो आप उसकी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें उसके कपड़े और उसका बिस्तर रोज साफ करें ।बेबी की साफ सफाई गुनगुने पानी से करे ।बेबी को कहीं बाहर ना जाने दे ।ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिलाएं। बेबी के चेचक के दानों पर आप नारियल का तेल भी लगा सकती हैं जीससे उस में नमी बनी रहेगी और उसमें खुजली भी बहुत कम होगी ।आप उसे संतुलित और पौष्टिक भोजन ही दे ।ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ पिलाए ।अगर आपने अपने बच्चे को चेचक का टीका नहीं लगाया है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करके उस टीके को जरूर लगवाएं।
सवाल: पीलिया हो गया है बच्चे को क्या करु
उत्तर: हेलो डियर आप अपने बच्चे को ज्यादा हल्दी वाली और तेल वाली चीजें ना दीजिए उसे हल्का और पोस्टिक आहार दीजिए उसे गन्ने का जूस पी लाइए