समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बच्चे के दूध पीते समय सर में पसीना बहुत आता है
उत्तर: हेलो
फीडिंग के दौरान बच्चे को पसीना आना स्वाभाविक है। क्योंकि फीडिंग कराने के दौरान आप और आपका बच्चा काफी करीब होते हैं। त्वचा-से-त्वचा संपर्क उसके शरीर के तापमान को बढ़ा देता है। शरीर के तापमान को कम करने के लिए बच्चे के शरीर से पसीना आना शुरू हो जाता है।
इसका एक अन्य कारण यह है कि, क्योंकि बच्चे को दूध चूसने के लिए बहुत सारी ऊर्जा डालनी पड़ती है, ऐसे में बच्चे को फीडिंगके दौरान पसीना आता है। जैसे हम व्यायाम करते हैं, तो हमें पसीना आने लगता है। इसी तरह जब बच्चा दूध पीने की कोशिश करता है तो उस दौरान वह अपने जबड़े को चलाता है, तो यह बच्चे का व्यायाम होता है और जिससे उसे पसीना आने लगता है।
सवाल: मेरे बच्चे को सोते समय उबकाई बहुत आती है और उसे पसीना भी बहुत आता है क्या यह सही है प्लीज बताइए
उत्तर: पसीना तो बच्चों को आता है किसी किसी बच्चे के सर पर और पैर के तलवों में पसीना होता है सोते समय भी उबकाई नहीं आनी चाहिए आप बच्चे को दूध पिला कर डकार जरूर दिलाया करिए उसके बाद ही सुलाइए बच्चे को
सवाल: मेरे बच्चे को सोते समय बहुत पसीना आता है क्या उसके शरीर में कुछ प्रॉब्लम है
उत्तर: हेलों आप के बेबी को सोते समय बहुत पसीना आता है .बच्चे पूरे दिन ऍक्टिव रहते है उन्हें तब पसीना आना नॉर्मल है पर बच्चा जब सो रहा हो तो और पसीना आएं ये विटामिन D की कमी से होता है आप डॉक्टर से कन्सल्ट कर के बच्चे को विटामिन D का सप्लीमेंट्स दे सकती है और बच्चे को डेली 15 मिनिट धुप मे ज़रूर ले जायें .बेबी को समय से बार बार फीड कराये ताकि बेबी को पसीना आने से पानी की कमीं ना हो