समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे बच्चे को सर्दी लगी है क्या करें और नाक से पानी सा निकल रहा है
उत्तर: हेलो डियर
बेबी को आमतौर पर सर्दी हो ही जाती है आप बेबी को पुरी बाजू के कपड़े पहनाये और बेबी की साफ़ सफ़ाई का पूरा ध्यान रखे ।बेबी के कमरे का तापमान नॉर्मल रखिये।बेबी की सर्दी को दूर करने के लिए आप निम्न उपाय अपना सकती है----
@सरसों के उबलते तेल में लहसुन और लौंग डालें और इस तेल तो कोल्द करके बेबी की छाती पर लगाने से भी खांसी मे आराम मिलता है।
@पैन पर कुछ अजवायन के बीज भूनें और इसे साफ सूती कपड़े पर रख दें, और पोटली की तरह से बना लें। इससे बच्चे की छाती, पैरो के तलवो, हथेली और पीठ पर सीकाई किजिए।
#अपने बच्चे के पैरों के तलवो मे विक्स रगड़ें और सूती या ऊनी मोजे पहनाए।
सवाल: मेम मेरे निपल मे से पानी निकल रहा हे यह क्या है
उत्तर: हेलो डियर जैसा कि मैं देख पा रही हूं आप का नौवां महीना चालू हो गया है डिअर प्रेगनेंसी में ऐसा बहुत से लोगों को होता है कि दूध बनना शुरू हो जाता है और कभी कभी तो किसी की ब्रेस्ट में से हल्का-हल्का दूध भी निकलने लगता है तो आप चिंता नहीं करें अब आप की ब्रेस्ट बच्चे के लिए दूध को बना रही है यानी कि दूध का उत्पादन कर रही है तो इस चीज को लेकर ज्यादा चिंतित में नहीं हुई यह बिल्कुल नॉर्मल है
सवाल: अगर बच्चे को पोटी के साथ पानी भी निकल रहा हे तो क्या करे ?
उत्तर: नॉर्मल है . कुछ नही करे . पोट्टि बहुत जयाद पानी जेसी होतो या ब्लड आएं तों तुरन्त डॉक्टर को दिखायें .